झालावाड़. जिले की सुनेल थाना पुलिस ने रविवार को नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए कीमत के 12 क्विंटल 430 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस की ओर से बताया गया कि अवैध मादक पदार्थ को ट्रक में नारंगी से भरे कैरेट के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने मौके से प्रयुक्त वाहन को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि रविवार को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि सुनेल रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन सड़क से नीचे उतरकर पलट गया है. सूचना पर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक ट्रक पलटी मिली. ट्रक के आसपास रोड पर नारंगियां बिखरी हुई थी. वहीं, ट्रक से कुछ बैग भी मिले, जिसकी तलाशी लेने पर उनमें से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में लग्जरी कारों से पकड़ा गया 60 लाख का डोडा चूरा
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक से करीब 12 क्विंटल 430 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है. साथ वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल घटना से जुड़े सड़क मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन चालक की पहचान की जा सके. इधर, जब्त वाहन आइसर कंपनी बरन गोल्डन के नाम से रजिस्टर्ड है.