गया: भारतमाला परियोजना के तहत गया में आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे का कार्य खनैटा तक कार्य हो रहा है. गया भारत माला परियोजना के अंतर्गत कुल 55 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है. शुक्रवार को डीएम डॉ त्याग राजन ने कार्य का निरीक्षण कर तेज गति से कार्य कराने करने का आदेश दिया है.
55 किमी में 40 किमी का हो रहा है कार्य: जिला पदाधिकारी ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट में गया जिले की 55 किमी सड़क पड़ती है. जिसमें 40 किलोमीटर का अर्थ वर्क पूरा हो चुका है. 15 किलोमीटर में भूमि अधिकरण मामले में कुछ इश्यूज हैं. इसके निपटारे के लिए आदेश दिए गए हैं उसमें प्रगति तेजी से हो रही है.
जमीन संबंधित कुछ मामले लंबित: डीएम ने बताया कि गंगटी, धरमपुर, काज मौजे में रैयतीकरण संबंधित मामले हैं. जिसमें जल्दी निर्णय लेने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. परैया क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर, गुरारू अंचल अंतर्गत एक मौजा जिसमें चकबंदी संबंधित मामले लंबित हैं.
आपसी सहमति से करें कार्य: जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को तेजी से सुनवाई करते हुए समाधान कराने का निर्देश दिया है. जनता को बिना परेशानी भूअर्जन की मुआवजा राशि मुहैया करवाने, एलपीसी लंबित मामले में तेजी से निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया है.
210 किमी ढाई घंटे में होगी पूरी: आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे सड़क बनने से इस क्षेत्र का विकास होगा. गया से दरभंगा के बीच की दूरी जो 210 किलोमीटर है. गया से दरभंगा पहुंचने में 2 से 2.5 घंटे का समय लगेगा.
आमस दरभंगा से जुड़ेगा बोधगया: आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे से बोधगया महाबोधि मंदिर को जोड़ा जाएगा. इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी से कागजी कार्रवाई की गई है. आमस खन्नौत के बीच से सड़क निकाल कर बोधगया महाबोधी मंदिर और गया एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा, इस से टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.
दोमुहान से पांच नंबर गेट तक होगा फोरलेन: बोधगया से गया डोभी पटना फोरलेन सड़क बाईपास में मिल जाती है जो जाकर चाकंद थाना क्षेत्र में मिलती है. गया शहर तक आने वाले लोगों को लगभग 8 किमी सड़क पर काफी समस्या हो रही थी. बोधगया से मिलिट्री कैंप 5 नंबर गेट तक एनएच 120 के तहत फोरलेन किया जा रहा है.
क्या है भारतमाला परियोजना: 2017 में केंद्र सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. इसके तहत देश में बेहतर रोड कनेक्टिविटी के लिए हाईवे और इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य रखा गया. भारतमाला प्रोजेक्ट, देश में हाईवे के निर्माण के लिए चलाई जा रही है एक परियोजना है. इसमें देशभर में एक मजबूत हाई-स्पीड रोड नेटवर्क तैयार की योजना है. 5 लाख करोड़ से ज्यादा के बजट वाली इस परियोजना का साकार करने का जिम्मा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय राजमार्ग एव औद्योगिक विकास निगम और राज्यों के लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें
महाबोधि मंदिर पहुंचना अब होगा और आसान, आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे से मिलेगी कनेक्टिविटी