मंडी: जिला के द्रंग विधानसभा की पाली पंचायत प्रधान जया स्वरूप पर गांव की ही एक नाबालिग के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं. आरोप है कि रास्ते को लेकर युवती और प्रधान के परिवार के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस बारे में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पधर पुलिस थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है.
नाबालिग और उसके पिता ने मंडी जिला की पाली पंचायत की प्रधान पर पूरे परिवार के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बताया कि उसका परिवार गांव में दावत के लिए घर से निकला था. रास्ते में पंचायत प्रधान की जमीन पर बाउंड्री वॉल लगाने का काम चल रहा था. रास्ते में पड़ी निर्माण सामग्री के कारण उन्हें वहां से निकलने में परेशानी हुई. उन्होंने मजदूरों और प्रधान के पति से रास्ते में पड़े पत्थरों को हटाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने हमारे साथ हाथापाई शुरू कर दी.
बाउंड्री वॉल लगाने को लेकर हुआ था विवाद
इस पूरे मामले पर जब पाली पंचायत की प्रधान जया स्वरूप से बात की गई तो उन्होंने घटना के वक्त के तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि वो अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल लगवा रहे थे और उनके मिस्त्री और मजदूर अपने काम में लगे हुए थे. अचानक दूसरा पक्ष ने पूरे परिवार के साथ आकर उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. पंचायत प्रधान ने हाथापाई की तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि युवती ने उसे बालों से पकड़ रखा था. मैंने अपने बचाव का प्रयास किया था. मेरा मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था.
पुलिस ने की मामले की पुष्टि
वहीं, प्रधान के पति का कहना है कि दूसरा पक्ष उनके घर के पास हो रहे निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति जता रहा था, इसलिए उनके साथ युवती के परिवार ने झगड़ा किया है. घटना की पुष्टि करते हुए मंडी एएसपी सागर चंद्र ने बताया की इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. युवती का मेडिकल करवाया गया है और जांच जारी है. लड़ाई का मुख्य कारण प्रधान द्वारा करवाया जा रहा किसी डंगे का निर्माण कार्य बताया जा रहा है और इस प्रकरण में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.