दरभंगा : भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, आरा सांसद सुदामा प्रसाद, एमएलसी शशि यादव, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा सहित पार्टी के कई नेता बुधवार को मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचे. शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर एकजुटता जाहिर की. भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले चुनाव के दौर से ही बिहार में अपराधी के घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है.
"इस तरह की घटना से बिहार के लोग असुरक्षित हो गए हैं. मुकेश सहनी के पिताजी घर में अकेले सोए हुए थे. उस स्थिति में अगर उनकी हत्या कर दी जाती है तो इसका मतलब साफ है कि बिहार में अपराधियो का मनोबल काफी बढ़ गया है. शासन और प्रशासन का भय अपराधियों के अंदर से बिल्कुल खत्म हो गया है."- दीपंकर भट्टाचार्य, महासचिव, भाकपा (माले)
नीतीश पर तंजः दीपंकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार में लोग सुरक्षित हैं. बिहार में सुशासन की सरकार है. देर रात भी लोग कहीं आ और जा सकते हैं. नीतीश कुमार के इस दावे के बीच इस प्रकार की स्थिति नहीं होनी चाहिए थी. इस प्रकार की घटना पर जल्द से जल्द बंद होनी चाहिए. लोगों की सुरक्षा की गारंटी सरकार जल्द से जल्द करें. उन्होंने कहा कि उम्मीद करेंगे कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिले.
क्या है मामला: सोमवार की देर रात मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार मामला सूद पर दिये गये पैसे से जुड़ा है. मुकेश सहनी के पिता ने दो लोगों को उधार पैसे दिए थे. इनमें से एक आरोपी की बाइक को गारंटी के रूप में रख लिया था, जिसको लेकर कहासुनी हुई थी. पुलिस चारो संदिग्धों के मोबाइल कॉल हिस्ट्री सहित लेनदेन की जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें-
- जीतन सहनी हत्याकांड में CCTV फुटेज से कातिलों की पहचान, हिरासत में 4 आरोपी, कत्ल की वजह आई सामने - JITAN SAHANI MURDER CASE
- 'CM खुद मामले की करें मॉनिटरिंग ताकि जल्द हो कार्रवाई', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले उपेंद्र कुशवाहा - MUKESH SAHNI FATHER MURDER
- 'हमारी आत्मा रो रही है' पिता की हत्या पर छलका मुकेश सहनी का दर्द - Mukesh Sahani Father Murder
- 'क्या खत्म हो गया नीतीश कुमार का इकबाल' मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर विपक्ष का सवाल, सरकार ने कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा - Mukesh Sahani Father Murder