ETV Bharat / state

Digital Reach : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दो स्टेप में पुलिस तक पहुंचाएं अपनी शिकायत - शिकायतों का निवारण

राजस्थान में कानून व्यवस्था कायम रखने और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति के तहत अब आमजन की पुलिस तक डिजिटली पहुंच सुनिश्चित की जा रही है. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दो स्टेप में कोई भी पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकता है.

Rajasthan Police
पुलिस हेडक्वार्रटर जयपुर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 10:58 AM IST

जयपुर. राजस्थान में कानून-व्यवस्था कायम रखने और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति के तहत अब आमजन की पुलिस तक डिजिटली पहुंच सुनिश्चित की जा रही है. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दो स्टेप में कोई भी पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकता है. पुलिस ने डिजिटल माध्यम के जरिए कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों का निवारण करने की सुविधा शुरू की है. इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दो स्टेप में कोई भी व्यक्ति पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकता है.

सोशल मीडिया हैंडल का प्रचार-प्रसार : पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि राज्य सरकार और राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स से इस सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अपनी शिकायत तुरंत पुलिस तक पहुंचा सके. इसे गंभीरता से लेकर शिकायत का निवारण किया जाएगा.

पढ़ें : राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सीएलजी सदस्यों की सदस्यता होगी समाप्त

@RajPolicehelp को करें टैग : कानून-व्यवस्था के संबंध में आमजन की कोई भी शिकायत है तो इसके लिए पहले स्टेप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जाना होगा. यदि अकाउंट नहीं है तो अकाउंट बनाना होगा. दूसरे स्टेप में अपनी शिकायत लिख कर उसमें @RajPoliceHelp को टैग कर पोस्ट करना होगा. इस तरह प्राप्त हुई शिकायतों को त्वरित रूप से संबंधित पुलिस कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा. इससे आमजन की समस्याओं की पुलिस तक शीघ्र पहुंच संभव हो सकेगी.

सरकार भी कर रही प्रचार-प्रसार : उल्लेखनीय है कि दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचाने की इस मुहिम को लेकर राज्य सरकार के सोशल मीडिया हैंडल्स पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की इस जनकल्याणकारी सुविधा का बड़ी संख्या में आमजन उपयोग भी करने लगे हैं.

जयपुर. राजस्थान में कानून-व्यवस्था कायम रखने और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति के तहत अब आमजन की पुलिस तक डिजिटली पहुंच सुनिश्चित की जा रही है. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दो स्टेप में कोई भी पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकता है. पुलिस ने डिजिटल माध्यम के जरिए कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों का निवारण करने की सुविधा शुरू की है. इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दो स्टेप में कोई भी व्यक्ति पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकता है.

सोशल मीडिया हैंडल का प्रचार-प्रसार : पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि राज्य सरकार और राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स से इस सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अपनी शिकायत तुरंत पुलिस तक पहुंचा सके. इसे गंभीरता से लेकर शिकायत का निवारण किया जाएगा.

पढ़ें : राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सीएलजी सदस्यों की सदस्यता होगी समाप्त

@RajPolicehelp को करें टैग : कानून-व्यवस्था के संबंध में आमजन की कोई भी शिकायत है तो इसके लिए पहले स्टेप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जाना होगा. यदि अकाउंट नहीं है तो अकाउंट बनाना होगा. दूसरे स्टेप में अपनी शिकायत लिख कर उसमें @RajPoliceHelp को टैग कर पोस्ट करना होगा. इस तरह प्राप्त हुई शिकायतों को त्वरित रूप से संबंधित पुलिस कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा. इससे आमजन की समस्याओं की पुलिस तक शीघ्र पहुंच संभव हो सकेगी.

सरकार भी कर रही प्रचार-प्रसार : उल्लेखनीय है कि दो स्टेप में राजस्थान पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचाने की इस मुहिम को लेकर राज्य सरकार के सोशल मीडिया हैंडल्स पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की इस जनकल्याणकारी सुविधा का बड़ी संख्या में आमजन उपयोग भी करने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.