पन्ना: पन्ना के हीरा कार्यालय में 4 दिसंबर से हीरों की नीलामी शुरू हो गई. पहले दिन बिक्री के लिए 50 नग हीरे 93.27 कैरेट के रखे गए थे, जिनमें से 29 नग हीरे बिक गए. इन हीरों का कुल वजन 52.99 कैरेट और अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 18 लाख 2780 रुपये आंकी गई है.
- पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू, पहले दिन रखे गए 93.27 कैरेट के 50 डायमंड
- एक बोली में हो जाएंगे मालामाल, हीरा पाने वालों की लगेगी लॉटरी
हीरा कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दिनांक 4 दिसंबर 2024 को बिक्री के पहले दिन 8 लोगों द्वारा हीरे खरीदे गए. जिनमें लोकेंद्र जड़िया, जितेंद्र सोनी, पंकज साहू, सत्येंद्र जड़िया, प्रवीण सोनी, शैलेंद्र साहू, प्रवीण जैन और गुजरात के सूरत से आए व्यापारी जिग्नेश भाई शामिल हैं. इसमें 19.22 कैरेट का हीरा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसे सूरत के व्यापारी जिग्नेश भाई ने खरीदा है.
93 लाख 79 हजार 360 में बिका मुख्य आकर्षण का केंद्र का हीरा
हीरा कार्यालय पन्ना से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नीलामी के पहले दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र राजू आदिवासी तूआदार का जिसका वजन 19. 22 कैरेट था. जिसे सूरत के व्यापारी जिग्नेश भाई ने 93 लाख 79 हजार 360 रुपये में अंतिम नीलामी में खरीदा है. जिसकी 20 प्रतिशत राशि उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कर
दी है.
आज 5 दिसंबर नीलामी में आज इतनी हीरे रखे गए
पन्ना की उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी चल रही है. आज 5 दिसंबर को नीलामी में 52 नग हीरे बिक्री के लिए रखे गए हैं, जिनका वजन 108.4 कैरेट है. इन हीरों की अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. आज मुख्य आकर्षण 32 कैरेट का हीरा है.