धौलपुर: सदर थाना पुलिस एवं साइबर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच साइबर ठगों को रीको एरिया में अंकुर डेयरी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, सिम कार्ड समेत पेन ड्राइव एवं अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद की है.
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
पढ़ें: छह थानों की पुलिस ने दबोचे 16 साइबर ठग, भारी मात्रा में मोबाइल, फर्जी सिम व अन्य सामान जब्त
उन्होंने बताया कि रीको एरिया में अंकुर डेयरी के पास तकनीकी इनपुट के आधार पर पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी 21 वर्षीय विवेक पचोरी पुत्र गौरी शंकर पचौरी निवासी दूबरा, 23 वर्षीय अजय शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी पूरन विहार कॉलोनी धौलपुर, 26 वर्षीय रिंकू पुत्र रामगोपाल निवासी प्रताप विहार कॉलोनी धौलपुर हैं. वहीं, 19 वर्षीय कौशल कटारा पुत्र पवन कुमार कटारा निवासी इंदिरा कॉलोनी धौलपुर एवं 24 वर्षीय मनीष कुमार मीणा पुत्र कल्याण सिंह मीणा निवासी सुरारी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 8 मोबाइल, 16 सिम कार्ड एक पेन ड्राइव एक बाइक समेत अन्य सामग्री बरामद की है.
सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर करते थे ठगी: थाना प्रभारी मीणा ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर ठग हैं. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए महिला एवं लड़की बनकर दोस्ती करते थे. दोस्ती करने के बाद पीड़ितों से मोबाइल नंबर अरेंज करते थे. मोबाइल नंबर मिलने के बाद वीडियो कॉल के माध्यम से न्यूड फोटो एवं वीडियो दिखाकर रिकॉर्डिंग करते थे. बाद में इस वीडियो को पीड़ित को भेजा जाता था, उसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाता था. आरोपी साइबर ठगी के माध्यम से सैंकड़ों लोगों को निशाना बना चुके हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.