धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने मंगलवार रात को थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली बस स्टैंड के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके से पुलिस ने सट्टे के कारोबार में लिप्त एक सट्टोरी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 81 हजार 300 रुपए नकद बरामद किए गए. सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश और धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन व सरमथुरा सर्किल ऑफिसर सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा के सुपरविजन में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गांव बरौली बस स्टैंड के पास एक नामी सट्टोरी सट्टे की खाईवाली कर रहा है. इस पर पुलिस टीम का गठन कर उस स्थान पर कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर घेराबंदी कर 30 वर्षीय नामी सट्टोरी रामचन्द्र पुत्र कल्यान सिंह मीणा निवासी बरौली थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर पुलिस ने दो सट्टोरियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक नकदी जब्त - Big Action By Dholpur Police
साथ ही पुलिस ने आरोपी सट्टोरी के पास से कुल 81 हजार 300 रुपए नकद व सट्टा उपकरण बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ, सट्टा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. एसएचओ ने बताया कि भविष्य में भी अवैध जुआ, सट्टा खेलने वाले अपराधियों व अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.