धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर धर्मशाला की जनता क्रमिक धरने पर है. वहीं, इस बीच भाजपा ने भी सीयू की मांग को लेकर रैली निकाली और प्रदर्शन किया. साथ ही धर्मशाला के कचहरी चौक पर चक्का जाम भी किया. इस दौरान बीजेपी सांसद किशन कपूर, सुलह विधायक विपिन सिंह परमार और कांगड़ा विधायक पवन काजल सहित कई नेता शामिल रहे. वहीं, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस विधायकों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिला कांगड़ा से संबंधित कांग्रेस विधायक सिर्फ सीएम के दरबारी न बनकर, बल्कि सीयू को लेकर उठ रही मांग को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू तक पहुंचाएं.
सुलह विधानसभा से बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार ने कचहरी चौक पर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा ने जो आंदोलन शुरू किया है, इसमें कांगड़ा के कांग्रेस विधायकों को भी आगे आना चाहिए. सीयू को लेकर आंदोलनरत जिला की जनता को भाजपा बुलंद कर रही है. सोई सरकार को जगाने आज हम यहां आए हैं.
वहीं, धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा के सीयू पर दिए गए बयान पर विपिन सिंह परमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा सुधीर जी वक्तव्य मत दीजिए जनता को हक दिलाइए. सीयू धर्मशाला का हक है और यह मिलना चाहिए. परमार ने कहा कि जिला कांगड़ा से छल हो रहा है. उन्होंने कहा जिला से संबंधित कांग्रेस विधायकों को मिलकर सीएम से सीयू की बात करनी चाहिए. विधायक प्राथमिकता का भाजपा बहिष्कार करेगी.
वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन सिंह परमार ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा विधायक निधि को बंद करना विकास में रोड़े समान है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि बंद करने के विरोध में भाजपा 29-30 को शिमला में होने वाली बैठक का बहिष्कार करेगी. उन्होंने कहा कि विधायक निधि, विधायकों की आत्मा होती है, जिसे प्रदेश सरकार छीनने का काम कर रही है
सांसद किशन कपूर को आया गुस्सा: वहीं, प्रदर्शन से पहले सांसद किशन कपूर लोगों को संबोधित करने पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने भाषण शुरू किया तो पहले से धरना दे रहे लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर सांसद को गुस्सा आ गया. सांसद ने कहा कि मुझे बोलने नहीं दे रहे, ऐसा षडयंत्र रचा जा रहा है. सांसद ने कहा कि 12 हजार करोड़ का लोन ले चुकी सरकार के पास सीयू के लिए 30 करोड़ नहीं है. वहीं, जब सांसद भाषण दे रहे थे, तो धरने पर बैठी महिलाओं के स्वर उठ रहे थे कि हमें भाजपा-कांग्रेस से कुछ नहीं लेना-देना, हमें बस सीयू का निर्माण चाहिए, जो युवाओं के लिए जरूरी है.
ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर की MLA फंड पर दो टूक, विधायक प्राथमिकता बैठक के बहिष्कार का ऐलान, कहा- सीएम पर नहीं है भरोसा