ETV Bharat / state

मैक्लोडगंज में युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमला, आरोपी को पुलिस ने दबोचा - McLeodganj Youth Attacked A Girl

A Man Attacked Girl With A Sharp Weapon In McLeodganj: कांगड़ा जिले के धर्मशाला से लगते मैक्लोडगंज में एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक युवक ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल युवती का टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमला
युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमला (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 7:03 PM IST

कांगड़ा एएसपी ने दी मामले की जानकारी (ETV Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक युवक ने तेज धारदार हथियार से एक युवती पर हमला कर दिया है. इस हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई, जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

धर्मशाला के साथ लगते पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बीती देर रात मैक्लोडगंज के जोगीवाड़ा में एक निजी रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक ने वहीं, काम करने वाली एक युवती पर तेजधार हथियार से वार कर दिया. इस हमले में युवती बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. इसके बाद युवती को उपचार के लिए धर्मशाला के क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला लाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवती को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया साथ ही इस घटना की सूचना मैक्लोडगंज पुलिस थाना को दी.

कांगड़ा जिले के एएसपी वीर बहादुर ने कहा, "युवती अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है, जो मैक्लोडगंज के जोगीवाड़ा में एक रेस्टोरेंट में काम करती है. वहीं, देर रात लगभग 1 बजे किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक ने युवती के गले में तेजधार हथियार से वार कर दिया. जैसे ही मैक्लोडगंज पुलिस थाना को इस बारे सूचना मिली, वैसे ही पुलिस जल्द से धर्मशाला अस्पताल में पहुंची. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है".

वीर बहादुर ने कहा, "युवती टांडा अस्पताल में उपचाराधीन है. युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है. आरोपी कुक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह कुक बिहार का रहने वाला है और इसी वर्ष वह रेस्टोरेंट में काम पर लगा था. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और जल्द ही युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा".

ये भी पढ़ें: शिमला में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी, J&K निवासी से 460 ग्राम चिट्टा बरामद

कांगड़ा एएसपी ने दी मामले की जानकारी (ETV Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक युवक ने तेज धारदार हथियार से एक युवती पर हमला कर दिया है. इस हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई, जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

धर्मशाला के साथ लगते पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बीती देर रात मैक्लोडगंज के जोगीवाड़ा में एक निजी रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक ने वहीं, काम करने वाली एक युवती पर तेजधार हथियार से वार कर दिया. इस हमले में युवती बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. इसके बाद युवती को उपचार के लिए धर्मशाला के क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला लाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवती को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया साथ ही इस घटना की सूचना मैक्लोडगंज पुलिस थाना को दी.

कांगड़ा जिले के एएसपी वीर बहादुर ने कहा, "युवती अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है, जो मैक्लोडगंज के जोगीवाड़ा में एक रेस्टोरेंट में काम करती है. वहीं, देर रात लगभग 1 बजे किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक ने युवती के गले में तेजधार हथियार से वार कर दिया. जैसे ही मैक्लोडगंज पुलिस थाना को इस बारे सूचना मिली, वैसे ही पुलिस जल्द से धर्मशाला अस्पताल में पहुंची. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है".

वीर बहादुर ने कहा, "युवती टांडा अस्पताल में उपचाराधीन है. युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है. आरोपी कुक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह कुक बिहार का रहने वाला है और इसी वर्ष वह रेस्टोरेंट में काम पर लगा था. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और जल्द ही युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा".

ये भी पढ़ें: शिमला में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी, J&K निवासी से 460 ग्राम चिट्टा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.