धार। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग सोमवार सुबह शुरू हो गई. मध्यप्रदेश की शेष 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. धार लोकसभा सीट पर भी शांतिपूर्वक वोटिंग चल रही है. इसी दौरान धार जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे एक अधिकारी की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. अधिकारी के निधन पर राज्य व जिला निर्वाचन अधिकारी ने शोक व्यक्त किया है. सूचना पाते ही साथी अधिकारी गमजदा हो गए.
बूथ पर मतदान सामग्री पहुंचाकर घर लौटे
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारी सुमन वासने की रविवार रात उन्हीं के घर में साइलेंट अटैक आ जाने से मौत हो गई. ये कर्मचारी रविवार को ही गंधवानी तहसील में मतदान सामग्री पहुंचाकर घर वापस आ गया था. खाना खाकर वह सो गए. सुबह उन्हें चुनाव ड्यूटी के लिए वापस मतदान स्थल पहुंचना था, लेकिन देर रात आए साइलेंट अटैक के कारण उनकी घर पर ही मौत हो गई. घरवाले समझ रहे थे कि वह चुनाव ड्यूटी जाने के लिए सुबह बहुत जल्दी उठेंगे लेकिन जब वह नहीं उठे तो दुखद सूचना पता चली.
निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर
वहीं, धार जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट X पर किए गए ट्वीट में लिखा गया "निर्वाचन कार्य में संलग्न बीईओ सुमन कुमार वार्ष्णेय का दुखद निधन हो गया है. उनको मतदान सामग्री वितरण और संग्रहण कार्य का दायित्व सौंपा गया था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने वार्ष्णेय के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया है."