ETV Bharat / state

Rajasthan: धनतेरस पर सोना शिखर पर, चांदी मे भी तेजी, 2000 करोड़ के बिकेंगे सोने-चांदी - GOLD PRICE

धनतेरस पर सोना शिखर पर. चांदी मे भी तेजी. धनतेरस पर 2000 करोड़ के सोने चांदी बिकेंगे. सोने की कीमतें फिर से ऑल टाइम हाई.

Dhanteras 2024
धनतेरस पर सोना शिखर पर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 5:20 PM IST

जयपुर: धनतेरस पर सोने की कीमतें एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. धनतेरस पर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से जारी की गई कीमतों में 24 कैरेट सोना 800 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की कीमतों में भी 800 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी 1500 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने बताया कि इस बार धनतेरस और दीपावली पर ग्राहकी काफी अच्छी है, लेकिन यह अनुमान लगाना कि इस बार व्यापार कितना होगा, काफी मुश्किल है, क्योंकि पिछले साल के मुकाबले सोने और चांदी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. त्योहारी सीजन के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा तो ऐसे में जेवराती सोने की खरीद में बढ़ोतरी हो सकती है. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि इस बार धनतेरस और दीपावली के मौके पर तकरीबन सोने और चांदी से जुड़ा 2000 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है.

मातादीन सोनी, महामंत्री, जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : Rajasthan: सोने-चांदी के सामान नहीं खरीद सकते तो धनतेरस पर लाएं इस धातु के बर्तन, साल भर रहेगी बरकत

चांदी फिर एक लाख पार : मंगलवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. 24 कैरेट सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना 800 रुपये तेज रहा, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 81400 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 800 रुपये की तेजी दर्ज हुई और 22 कैरेट सोने के दाम 76300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. वहीं, चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और चांदी की कीमत 1 लाख 500 रुपये प्रति किलो रही.

जयपुर: धनतेरस पर सोने की कीमतें एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. धनतेरस पर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से जारी की गई कीमतों में 24 कैरेट सोना 800 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की कीमतों में भी 800 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी 1500 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने बताया कि इस बार धनतेरस और दीपावली पर ग्राहकी काफी अच्छी है, लेकिन यह अनुमान लगाना कि इस बार व्यापार कितना होगा, काफी मुश्किल है, क्योंकि पिछले साल के मुकाबले सोने और चांदी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. त्योहारी सीजन के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा तो ऐसे में जेवराती सोने की खरीद में बढ़ोतरी हो सकती है. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि इस बार धनतेरस और दीपावली के मौके पर तकरीबन सोने और चांदी से जुड़ा 2000 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है.

मातादीन सोनी, महामंत्री, जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : Rajasthan: सोने-चांदी के सामान नहीं खरीद सकते तो धनतेरस पर लाएं इस धातु के बर्तन, साल भर रहेगी बरकत

चांदी फिर एक लाख पार : मंगलवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. 24 कैरेट सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना 800 रुपये तेज रहा, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 81400 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 800 रुपये की तेजी दर्ज हुई और 22 कैरेट सोने के दाम 76300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. वहीं, चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और चांदी की कीमत 1 लाख 500 रुपये प्रति किलो रही.

Last Updated : Oct 29, 2024, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.