देवास। लोकायुक्त की टीम ने देवास में पटवारी मनोहर बिलावली को ₹50 हजार नगदी रिश्वत और एक लाख रुपये चेक लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. देवास जिले के ग्राम पटाडा में किसान घनश्याम चौधरी ने 24 अप्रैल 2024 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी कि पटवारी मनोहर बिलावले द्वारा 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है. कुल 2 लाख रुपये की रिश्वत पटवारी ने मांगी.
जमीन के सीमांकन के लिए मांगी रिश्वत
लोकायुक्त ने इस शिकायत की तसदीक डीएसपी सुनील तालान द्वारा करवाई गई. पटवारी द्वारा किसान की जमीन का सीमांकन के लिए पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए लेना तय किया गया. शिकायत सत्य पाए जाने पर शुक्रवार को लोकायुक्त उज्जैन की 8 सदस्यीय टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया. किसान ने पटवारी से बात की तो उसने मांगलिया तिराहे इंदौर पर राशि लेकर बुलाया. जहां किसान घनश्याम चौधरी नगद ₹50 हजार व एक लाख रुपये का चेक लेकर पहुंचा.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर कलेक्ट्रेट में लोकायुक्त की दबिश, दो अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार पटवारी को किसान से 3 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, 2 साल पहले भी भ्रष्टाचार में हुआ था गिरफ्तार |
लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बाद नहीं थम रहा भ्रष्टाचार
जैसे ही नगदी व चेक किसान ने पटवारी को दिया वैसे ही लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया. इस कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक सेजवार,आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक संदीप कदम,आरक्षक नीरज राठौर, रमेश डाबर एवं शिक्षा विभाग के दो पंच साक्षी थे. बता दें कि लोकायुक्त द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना कहीं न कहीं से रिश्वत लेने की खबर आती है.