पटना : आज ईद है और आज पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की गई. ईद का नमाज को काफी महत्व दिया गया है, ऐसे में पूरे देश भर में ईद उल फितर को लेकर नमाजियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान सीएम नीतीश भी गांधी मैदान पहुंचे और उन्होंने ईद के मौके पर बिहार और देशवासियों को मुबारकबाद दी. सभी लोगों ने नमाज अदा करके एक दूसरे को गले लगाया और बधाईयां दीं.
''ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं. खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नामजियों के बीच पहुंचे नीतीश : अपने बीच सीएम नीतीश को पाकर नमाजियों में उत्साह काफी बढ़ गया था. सीएम नीतीश ने विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी और मुबारकबाद के बाद प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
ईद की नमाज का महत्व : ईद की नमाज अपना विशेष महत्व रखता है. ईद की नमाज में अपनी दुआ पढ़ी जाती है, अपने परिवार के सुख शांति के साथ-साथ मुल्क की सलामती के लिए दुआ पढ़ी जाती है, उसके बाद नमाज के दौरान अपने गुनाहों से माफी मांगी जाती है कि अपने किए गए कार्यों से जो गुनाह हुआ है उसे अल्लाह माफ करेंगे.
1925 हो रही नमाज : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हर साल ईद और बकरीद की नमाज अदा की जाती है. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री भी शिरकत करते हैं. यह नमाज अदायगी सन 1925 से हो रही है. ईद नमाज कमेटी के रिकॉर्ड में भी गांधी मैदान में ईद की नमाज 1925 से शुरू होने की बात कही गई है. अक्सर ईद के दिन मस्जिदों में भीड़ अधिक होने की संभावना होती थी जिसको देखते हुए काफी वर्ष पहले बाकरगंज निवासी सलीम राइन ने सबसे पहले गांधी मैदान में नमाज पढ़ने की शुरुआत की थी जो अभी तक चली आ रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : बता दें कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ईद का नमाज पढ़ने के लिए हजारों की संख्या में नवाजी पहुंचते हैं. जहां बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी नमाजी गांधी मैदान में ईद की नमाज पढ़ते हैं. जहां बिहार के मुख्यमंत्री भी शिरकत करते हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी पुख्ता अंजाम किए गए हैं. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और अधिकारी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-