ETV Bharat / state

कोडरमा में शिवरात्रि पर ध्वजाधारी आश्रम में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, शिवरात्रि मेला का भी लोगों ने उठाया आनंद - Dhwajdhari Ashram In Koderma

Dhwajdhari Ashram in Koderma. कोडरमा में शिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न शिवालयों में आस्था का अद्भुत नजारा नजर आया. खासकर ध्वजाधारी आश्रम में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई. ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि मेला का भी आयोजन किया गया है.

Mahashivratri In Koderma
Dhwajdhari Ashram In Koderma
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 5:49 PM IST

महाशिवरात्रि के अवसर पर कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में उमड़ी भक्तों की भीड़ और जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर सिंह.

कोडरमा: जिले के ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गई. हर साल की भांति इस साल भी यहां शिवरात्रि पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. मेले में बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में शिवभक्त पहुंचे हैं. पहले श्रद्धालुओं ने 777 सीढ़ियां चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ की चोटी पर स्थित मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद मेला का भी लुत्फ उठाया.

ध्वजाधारी आश्रम से जुड़ी मान्यता

मंदिर से जुड़ी मान्यता द्वापर युग से जुड़ी है. मान्यता के अनुसार भगवान ब्रम्हा के पुत्र कद्रम ऋषि ने इस पहाड़ पर भगवान शिव की पूजा की थी. भगवान शिव ने उनकी आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें ध्वजा और त्रिशूल भेंट की थी. तब से इस स्थान का नाम ध्वजाधारी आश्रम पड़ गया है और ध्वजाधारी आश्रम में आने वाले शिव भक्त जलाभिषेक के बाद भगवान भोलेनाथ को ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाते हैं. ऐसा विश्वास है कि ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है.

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में लगने वाले शिवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां बड़ी संख्या में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही पूरा मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने की पानी, मेडिकल सुविधा और लंगर की भी व्यवस्था की गई है.

मेला को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह

इधर, ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया. मेला में बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले और खिलौने की दुकानें लगाई गई हैं. साथ ही लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए हैं. पूरा मेला क्षेत्र भगवान भोलेनाथ के भक्ति गीतों से गूंज रहा है. वहीं शिवरात्रि मेले में सुरक्षा व्यवस्था में एसडीओ रिया सिंह खुद तैनाती थीं. एसडीओ भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रहीं.

ये भी पढ़ें-

777 सीढ़ियां चढ़कर शिव भक्त करते हैं जलाभिषेक, जानिय ब्रम्हा से कैसे जुड़ी है यहां की कहानी

Mahashivratri 2024: द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बड़ी संख्या में भक्त कर रहे भगवान शिव की पूजा-अर्चना

महाशिवरात्रि को लेकर सजा बाबा बासुकीनाथ मंदिर, आज होगा शिव-पार्वती विवाह

महाशिवरात्रि के अवसर पर कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में उमड़ी भक्तों की भीड़ और जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर सिंह.

कोडरमा: जिले के ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गई. हर साल की भांति इस साल भी यहां शिवरात्रि पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. मेले में बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में शिवभक्त पहुंचे हैं. पहले श्रद्धालुओं ने 777 सीढ़ियां चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ की चोटी पर स्थित मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद मेला का भी लुत्फ उठाया.

ध्वजाधारी आश्रम से जुड़ी मान्यता

मंदिर से जुड़ी मान्यता द्वापर युग से जुड़ी है. मान्यता के अनुसार भगवान ब्रम्हा के पुत्र कद्रम ऋषि ने इस पहाड़ पर भगवान शिव की पूजा की थी. भगवान शिव ने उनकी आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें ध्वजा और त्रिशूल भेंट की थी. तब से इस स्थान का नाम ध्वजाधारी आश्रम पड़ गया है और ध्वजाधारी आश्रम में आने वाले शिव भक्त जलाभिषेक के बाद भगवान भोलेनाथ को ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाते हैं. ऐसा विश्वास है कि ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है.

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में लगने वाले शिवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां बड़ी संख्या में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही पूरा मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने की पानी, मेडिकल सुविधा और लंगर की भी व्यवस्था की गई है.

मेला को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह

इधर, ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्रि मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया. मेला में बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले और खिलौने की दुकानें लगाई गई हैं. साथ ही लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए हैं. पूरा मेला क्षेत्र भगवान भोलेनाथ के भक्ति गीतों से गूंज रहा है. वहीं शिवरात्रि मेले में सुरक्षा व्यवस्था में एसडीओ रिया सिंह खुद तैनाती थीं. एसडीओ भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रहीं.

ये भी पढ़ें-

777 सीढ़ियां चढ़कर शिव भक्त करते हैं जलाभिषेक, जानिय ब्रम्हा से कैसे जुड़ी है यहां की कहानी

Mahashivratri 2024: द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बड़ी संख्या में भक्त कर रहे भगवान शिव की पूजा-अर्चना

महाशिवरात्रि को लेकर सजा बाबा बासुकीनाथ मंदिर, आज होगा शिव-पार्वती विवाह

Last Updated : Mar 8, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.