सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के संभावित उम्मीदवार और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने कभी पार्टी नहीं बदली, गंठबंधन बदलता बदलता रहा है. देवेश चंद्र ने ये भी कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ता हों या एनडीए के हमारे यहां जो भी आया उनका काम हमने किया है. इसलिए हमें भरोसा है कि हमें जाती पार्टी से उपर उठकर लोग सहयोग करेंगे.
"मुझसे मुंबई में एक बार एक पत्रकार ने पूछा कि क्या करते हैं आप लोग हमेशा बदलते रहते हैं. तो मैंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार कभी नहीं बदलते वो कल भी जेडीयू में थे आज भी जेडीयू में हैं, विपक्ष बदलता रहता है तो गठबंधन बदलता है"- देवेश चंद्र ठाकुर, संभावित उम्मीदवार, जेडीयू
'देवेश चंद्र ने समाज के हर तबके की ममद की': वहीं मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता व जदयू के राज्य परिषद के सदस्य विमल शुक्ला ने कहा कि सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की भी मदद की है और आगे भी खड़े रहेंगे. मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र शाह ने कहा कि देवेश बाबू ने कभी भी जाति पाति नहीं किया है. सभी को एक समान ही मदद किया है, देवेश बाबू के सांसद जाने पर सीतामढ़ी का विकास होगा.
'देवेश चंद्र को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपीलः वहीं मौके पर रामजी मंडल ने कहा कि सीतामढ़ी को विदेश के मानचित्र पर लाना है तो हमें देवेश बाबू को रिकॉर्ड मतों से जीता कर लोकसभा भेजने का संकल्प लेना होगा. वहीं राम-लक्ष्मण कुशवाहा ने कहा कि एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता और नेता को अपने-अपने क्षेत्र में जा कर एनडीए सरकार के द्वारा किए गए कार्य को बताएं और एनडीए प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का अपील करें.
देवेश चंद्र ने किया होली मीलन समारोह का आयोजनः दरअसल शनिवार को जेडीयू के संभावित उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर के अंथरी कोठी स्थिति आवास पर होली मीलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सीतामढ़ी जिले के विभिन्न जगहों से हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. जहां देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने द्वारा किए गए कार्यों की लोगों को याद दिलाई. साथ ही कहा कि उन्होंने जाति-पाति से उपर उठ कर लोगों की मदद की है.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में जनसंपर्क के तहत गांवों का दौरा किए देवेश चंद्र ठाकुर, बोले- 'मैंने 22 साल से लोगों की सेवा की है'