ETV Bharat / state

ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर लिस्टेड फेक रिसॉर्ट्स को हटाने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Fraud Through Fake Resorts - FRAUD THROUGH FAKE RESORTS

Fraud with Tourists : ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर जैसलमेर में फेक रिसॉर्ट के नाम पर पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी के मामलों को लेकर अब कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसको लेकर कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया.

बुकिंग साइट्स पर लिस्टेड फेक रिसॉर्ट्स को हटाने की मांग
बुकिंग साइट्स पर लिस्टेड फेक रिसॉर्ट्स को हटाने की मांग (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 10:31 AM IST

जैसलमेर : पर्यटन नगरी जैसलमेर में फेक नामों से रिसॉर्ट में ऑनलाइन बुकिंग कर पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी किए जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को जैसलमेर के पर्यटन स्थल सम गांव स्थित सम कैंप एवं रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया. रिसोर्ट मालिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर ऑनलाइन फर्जी रिसोर्ट लिस्टिंग वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर जैसलमेर पर्यटन की धूमिल होती साख पर रोकथाम लगाने की मांग की.

सम कैंप एवं रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर कई फेक (फर्जी) रिसोर्ट लिस्ट हो रखे हैं. इन फर्जी रिसोर्ट का धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं है. ऐसे में सैलानी ऑनलाइन बुकिंग करके ठगे जाते हैं, जिससे पर्यटन की छवि खराब हो रही है. कलेक्टर प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के अंदर इस मामले की समीक्षा करके ऐसे फेक लिस्टेड रिसोर्ट पर कार्रवाई करेंगे.

फेक रिसॉर्ट्स को हटाने की मांग (ETV Bharat Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें. ई कॉमर्स कंपनी को फर्जी आर्डर देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, महंगी कार व भूखंड खरीदे

रिसोर्ट संचालक भेरू सिंह ने बताया कि जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र सम सैंड ड्यून्स पर ऐसे कई कैंप और रिसोर्ट हैं, जो वास्तविक रूप से धरातल पर नहीं हैं. कुछ गलत फोटोग्राफ और गलत सूचना के साथ इनकी ऑनलाइन लिस्टिंग की गई है. इस तरह की लिस्टिंग से सीजन के समय आने वाले पर्यटकों के साथ में धोखाधड़ी होती है और पर्यटक परेशान होते हैं. साथ में जैसलमेर पर्यटन की साख पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.

जैसलमेर : पर्यटन नगरी जैसलमेर में फेक नामों से रिसॉर्ट में ऑनलाइन बुकिंग कर पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी किए जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को जैसलमेर के पर्यटन स्थल सम गांव स्थित सम कैंप एवं रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया. रिसोर्ट मालिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर ऑनलाइन फर्जी रिसोर्ट लिस्टिंग वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर जैसलमेर पर्यटन की धूमिल होती साख पर रोकथाम लगाने की मांग की.

सम कैंप एवं रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर कई फेक (फर्जी) रिसोर्ट लिस्ट हो रखे हैं. इन फर्जी रिसोर्ट का धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं है. ऐसे में सैलानी ऑनलाइन बुकिंग करके ठगे जाते हैं, जिससे पर्यटन की छवि खराब हो रही है. कलेक्टर प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के अंदर इस मामले की समीक्षा करके ऐसे फेक लिस्टेड रिसोर्ट पर कार्रवाई करेंगे.

फेक रिसॉर्ट्स को हटाने की मांग (ETV Bharat Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें. ई कॉमर्स कंपनी को फर्जी आर्डर देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, महंगी कार व भूखंड खरीदे

रिसोर्ट संचालक भेरू सिंह ने बताया कि जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र सम सैंड ड्यून्स पर ऐसे कई कैंप और रिसोर्ट हैं, जो वास्तविक रूप से धरातल पर नहीं हैं. कुछ गलत फोटोग्राफ और गलत सूचना के साथ इनकी ऑनलाइन लिस्टिंग की गई है. इस तरह की लिस्टिंग से सीजन के समय आने वाले पर्यटकों के साथ में धोखाधड़ी होती है और पर्यटक परेशान होते हैं. साथ में जैसलमेर पर्यटन की साख पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.

Last Updated : Sep 24, 2024, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.