ETV Bharat / state

Delhi: दिवाली से पहले ही दमघोंटू हुई दिल्ली, 23 इलाकों में AQI 300 पार, जानें आज के मौसम का हाल

-दिल्ली में दोपहर का मौसम गर्म -हवा में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचा -23 इलाकों में AQI गंभीर स्थिति में

हवा हुई जहरीली
हवा हुई जहरीली (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Oct 21, 2024, 10:13 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली-NCR में तापमान में कोई गिरावट नहीं रहेगी. दिन के समय तेज धूप की वजह से अभी मौसम में गर्माहट बनी रहेगी. जिसकी वजह से दिन के समय अभी भी लोगों को गर्मी का अहसास होगा. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार कल राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.3 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 91 से 47 प्रतिशत तक बना रहा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है.

भारतीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी. वहीं 22 से 26 अक्टूबर के बीच अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान 22 व 23 अक्टूबर को 21 से 20 डिग्री रह सकता है. वहीं इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. 24 से 26 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक रह सकता है.

delhi News
खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा (GFX ETV Bharat)

दिल्ली की हवा हुई जहरीली!

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 अंक बना हुआ है जो गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 164, गुरुग्राम में 220, गाजियाबाद में 258 ग्रेटर नोएडा में 118, नोएडा में 244 अंक बना हुआ है.

दिल्ली के सबसे अधिक 23 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 314, आनंद विहार में 367, अशोक विहार में 331, आया नगर में 316, बवाना में 358, बुराड़ी क्रॉसिंग में 352, द्वारका सेक्टर 8 में 324, जहांगीरपुरी में 345 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 308, मंदिर मार्ग में 306 मुंडका में 332 नरेला में 321, नेहरू नगर में 329, नॉर्थ कैंपस डीयू 313, पटपड़गंज में 308, पंजाबी बाग में 330 आरके पुरम में 343, रोहिणी में 344, शादीपुर में 314, वजीरपुर में 350, विवेक विहार में 320, सोनिया विहार 335, सिरी फोर्ट में 306 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 13 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 212, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में से 288, DTU में 257 दिलशाद गार्डन में 210, आईटीओ में 289, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 253, लोधी रोड में 280, नजफगढ़ में 285 एनएसआईटी द्वारका में 297, ओखला फेस 2 में 296, श्री अरविंदो मार्ग 288 बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा पारा, अक्टूबर में भी सता रही गर्मी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, तापमान में भी आई गिरावट, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली-NCR में तापमान में कोई गिरावट नहीं रहेगी. दिन के समय तेज धूप की वजह से अभी मौसम में गर्माहट बनी रहेगी. जिसकी वजह से दिन के समय अभी भी लोगों को गर्मी का अहसास होगा. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार कल राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.3 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 91 से 47 प्रतिशत तक बना रहा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है.

भारतीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी. वहीं 22 से 26 अक्टूबर के बीच अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान 22 व 23 अक्टूबर को 21 से 20 डिग्री रह सकता है. वहीं इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. 24 से 26 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक रह सकता है.

delhi News
खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा (GFX ETV Bharat)

दिल्ली की हवा हुई जहरीली!

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 अंक बना हुआ है जो गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 164, गुरुग्राम में 220, गाजियाबाद में 258 ग्रेटर नोएडा में 118, नोएडा में 244 अंक बना हुआ है.

दिल्ली के सबसे अधिक 23 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 314, आनंद विहार में 367, अशोक विहार में 331, आया नगर में 316, बवाना में 358, बुराड़ी क्रॉसिंग में 352, द्वारका सेक्टर 8 में 324, जहांगीरपुरी में 345 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 308, मंदिर मार्ग में 306 मुंडका में 332 नरेला में 321, नेहरू नगर में 329, नॉर्थ कैंपस डीयू 313, पटपड़गंज में 308, पंजाबी बाग में 330 आरके पुरम में 343, रोहिणी में 344, शादीपुर में 314, वजीरपुर में 350, विवेक विहार में 320, सोनिया विहार 335, सिरी फोर्ट में 306 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 13 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 212, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में से 288, DTU में 257 दिलशाद गार्डन में 210, आईटीओ में 289, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 253, लोधी रोड में 280, नजफगढ़ में 285 एनएसआईटी द्वारका में 297, ओखला फेस 2 में 296, श्री अरविंदो मार्ग 288 बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा पारा, अक्टूबर में भी सता रही गर्मी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, तापमान में भी आई गिरावट, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

Last Updated : Oct 21, 2024, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.