नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का मौसम इस वर्ष दीपावली के आसपास काफी असामान्य रूप से गर्म बना हुआ है. जहां दीपावली का त्योहार आमतौर पर सर्दियों की शुरुआत का प्रतीक होता है, वहीं इस बार राजधानी के निवासियों को गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड: बुधवार, दिवाली की पूर्व संध्या पर, दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक है. यह इस महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन साबित हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने का सर्वोच्च तापमान 19 अक्टूबर को 36.2 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस था.
आज का तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 1 नवंबर को अधिकतम तापमान 34.97 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.73 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. इस दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Delhi: पटाखों पर बैन, फिर भी 2021 के बाद सबसे अधिक प्रदूषण, लागू हो सकता है ग्रैप-3
कैसी है एयर क्वालिटी ?
दिल्ली के मौसम के साथ-साथ इसकी वायु गुणवत्ता भी चिंता का विषय बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 329 है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. इसके अतिरिक्त, दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों जैसे फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा का AQI क्रमशः 237, 258, 265, 256 और 257 अंक पर है.
दिल्ली के आनंद विहार में इस समय सबसे अधिक 419 AQI दर्ज किया गया है, और राजधानी के 32 इलाकों में AQI स्तर 300 से ऊपर 400 के बीच पाया गया है. यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य के लिहाज से चिंताजनक है, बल्कि दीपावली के रंगीन उत्सव को भी प्रभावित कर सकती है.
यह भी पढ़ें- धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, आनंद विहार की एयर क्वालिटी सबसे खराब