नई दिल्लीः दिल्ली में हर दिन तापमान गिरता जा रहा है. अचानक ठंड बढ़ने लगी है. रात के समय कहीं-कहीं हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है. दिल्ली के साथ एनसीआर क्षेत्रों में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. यहां सुबह-शाम के समय लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. उधर, राजधानी में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है.
सुबह और शाम चलने वाली सर्द हवाएं और लुढ़कते पारे के बाद लोगों ने घरों में रजाई-कंबल और जैकेट निकाल लिए हैं. दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. बुधवार की रात तापमान गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस रह गया. शहर कोहरे और सर्द हवाओं के आगोश में समाया रहा तथा दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जानिए, कैसा रहेगा आज का मौसम?
वहीं, अगर आज के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. दिल्लीवालों की सुबह धुंध और कोहरे के साथ होगी और ऐसा ही कुछ शाम में भी रहेगा. आगे के दिनों की बात करें तो 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच अधिकतम पारा 26 तो न्यूनतम 14 डिग्री रह सकता है. सुबह और शाम धुंध छाई रहेगी, बाकी वक्त मौसम साफ रहेगा.
दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 389 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 237, गुरुग्राम में 328, गाजियाबाद में 290, ग्रेटर नोएडा में 223 और नोएडा मैं 261 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 400 सुपर 500 के बीच में बना हुआ हैय
अलीपुर में 408, आनंद विहार में 405, अशोक विहार में 414, बवाना में 418, द्वारका सेक्टर 8 में 401, जहांगीरपुरी में 435, मुंडका में 413, नेहरू नगर में 411, पंजाबी बाग में 407, रोहिणी में 407, शादीपुर में 412, वजीरपुर में 436 अंक बना हुआ है। जबकि राजधानी दिल्ली के 26 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है। आया नगर में 369, चांदनी चौक में 339, मथुरा रोड में 343, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 368, डीटीयू में 360, आईजीआई एयरपोर्ट में 370, दिलशाद गार्डन में 341, आईटीओ में 365, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 354, लोधी रोड पर 335, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 372, महेंद्र मार्ग 365, नजफगढ़ में 366, नरेला में 395, नॉर्थ कैंपस डीयू में 356, एनएसआईटी द्वारका में 365, ओखला फेस 2 में 389, पटपड़गंज में 381, पूषा में 365, आर के पुरम में 389, सिरी फोर्ट में 373, सोनिया विहार में 394, श्री अरविंदो मार्ग में 360 अंक बना हुआ है.
ये भी पढेंः
क्लाउड सीडिंग क्या है? कैसे होती है आर्टिफिशियल बारिश? जानें सबकुछ
दिल्ली एनसीआर में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, AQI आज भी 400 के पार
दिल्ली एनसीआर में सर्दी की एंट्री, क्या बारिश से बढ़ेगी ठंड, जानें क्या कहती है रिपोर्ट