ETV Bharat / state

देश की राजधानी की एयर क्वालिटी 'सबसे खराब', धुंध से आंखों में जलन और सांस लेना मुश्किल! - AQI IN DELHI HAS RAISED CONCERNS

दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी की कैटेगरी में दर्ज किया गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये काफी चिंताजनक है.

दिल्ली में AQI ने बढ़ाई चिन्ता
दिल्ली में AQI ने बढ़ाई चिन्ता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 10:05 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर की हवा अब तक की सबसे खराब स्थिति में है. एक्यूआई गंभीर श्रेणी के कैटेगरी से ऊपर दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों में एक्यूआई 400 के पार या 400 के करीब है. अब दिल्ली-एनसीआर की हवा को बीमार करने और दम घोटने वाली हवा माना जा रहा है.

यही कारण है, कि सरकार भी अलर्ट पर आ गई है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज सुबह 11 बजे से दिल्ली सचिवालय स्थित ग्रीन वॉर रूम में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

ये भी पढ़ें:

Delhi नोएडा समेत पूरा NCR धुंध की चपेट में, विजिबिलिटी कम होने की वजह से 8 फ्लाइट डायवर्ट

कई राज्यों में मौसम का मिज़ाज बदला

कई दिन से दिल्ली NCR समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की एंट्री हो गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. इसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. दिल्ली में कल की सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. ऐसी ही स्थिति मौसम विभाग के अनुसार, आज भी बनी रहेगी. अगले दो दिन घना कोहरा रहेगा.

राजधानी की एयर क्वालिटी
राजधानी की एयर क्वालिटी (GFX ETV Bharat)

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट है. दोनों ही दिन न केवल सुबह बल्कि रात के वक्त भी घना कोहरा देखने को मिलेगा. दिन के समय स्मॉग की परत छाई रहेगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है. शाम व रात में स्मॉग-धुंध की संभावना है. इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कहां कैसी है?

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 अंक बना हुआ है. जो काफी गंभीर होता है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 284, गुरुग्राम में 309, गाजियाबाद में 375, ग्रेटर नोएडा में 320 और नोएडा में 367 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली की अधिकतर इलाकों में आज AQI लेवल 400 के ऊपर चला गया है. अलीपुर में 420, आनंद विहार में 473, अशोक विहार में 474, आया नगर में 422, बवाना में 455, चांदनी चौक में 407, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 417, द्वारका सेक्टर 8 में 458, IGI एयरपोर्ट में 435, आईटीओ में 434, जहांगीरपुरी में 471, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 408, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 444, रिकार्ड हुआ है.

मंदिर मार्ग में 440, मुंडका में 407, नजफगढ़ में 457, नरेला में 438, नॉर्थ कैंपस डीयू में 421, एनएसआईटी द्वारका में 425, ओखला फेस 2 में 440, पटपड़गंज में 472, पंजाबी बाग में 459, पूसा में 404, आरके पुरम में 454, रोहिणी में 453, शादीपुर में 427, सिरी फोर्ट में 438, सोनिया विहार में 444, सोनिया विहार में 468, वजीरपुर में 467 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 5 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. DTU में 398, मथुरा रोड में 395, दिलशाद गार्डन में 385, लोधी रोड में 370, श्री अरविंदो मार्ग में 345 अंक बना हुआ है.

नोएडा में भी प्रदूषण बढ़ा

वहीं दूसरी तरफ नोएडा शहर दो दिनों से स्मॉग की चादर के आगोश में है. आसमान पर धूल के गुबार छाए हुए है. इससे विजिबिलिटी काफी कम है, लोगों को सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रही है. एक्यूआई 380 एसपीएम दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग इससे निपटने के लिए जल का छिड़काव और धूल को हटाने में जुटा है, लेकिन उसका ये प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहा है. अस्थमा के मरीजों को सास लेने मे काफी दिक्कत हो रही है.

स्मॉग और कम होती विजिविलिटी दूभर हुआ जीवन

संबंधित विभाग ने यह है कि हवाओं के कम बहाव के कारण, इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. आसमान में आज सुबह से सफेद चादर छाई हुई है. इसी के साथ लोगों को ठंड का भी अहसास हो रहा है. नवंबर महीने में सुबह-सुबह आसमान में कोहरे जैसी सफेद चादर देखकर लोग हैरान हैं. हालांकि ये कोहरा नहीं स्मॉग है, जिसने दिल्ली-नोएडा के आसमान को कवर कर लिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार नोएडा में सुबह के समय स्मॉग की चादर छाई है और शहर में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. विजिबिलिटी भी काफी कम है . सड़कों पर गाड़ियों को फॉग लाइट जलानी पड़ रही है. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट हुई है.

मौसम वैज्ञानिको ने क्या कहा

मौसम वैज्ञानिको के अनुसार जो स्थित दिखाई दे रही है, उसमें अभी जल्द इससे राहत मिलने वाली नही है. कारण यह है कि इस समय हवाओ का बहाव कम है, 13 से 15 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा. इसके बाद भी अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब स्तर पर ही बना रह सकता है . छोटे बच्चो और बिमार लोगों को घर से बाहर बेवजह न जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें:

AQI रीडिंग कैसे काम करती है? प्रदूषण बोर्ड और IQAir के डेटा में अंतर क्यों है? जानें

खतरनाक प्रदूषण से घिरी दिल्ली, 15 नवंबर के बाद धुंध से कुछ राहत के आसार; सर्दी अभी भी दूर

AQI @400: 11 दिनों से बेहद खराब श्रेणी में Delhi-NCR की हवा, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को खतरा ज्यादा!

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर की हवा अब तक की सबसे खराब स्थिति में है. एक्यूआई गंभीर श्रेणी के कैटेगरी से ऊपर दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों में एक्यूआई 400 के पार या 400 के करीब है. अब दिल्ली-एनसीआर की हवा को बीमार करने और दम घोटने वाली हवा माना जा रहा है.

यही कारण है, कि सरकार भी अलर्ट पर आ गई है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज सुबह 11 बजे से दिल्ली सचिवालय स्थित ग्रीन वॉर रूम में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

ये भी पढ़ें:

Delhi नोएडा समेत पूरा NCR धुंध की चपेट में, विजिबिलिटी कम होने की वजह से 8 फ्लाइट डायवर्ट

कई राज्यों में मौसम का मिज़ाज बदला

कई दिन से दिल्ली NCR समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की एंट्री हो गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. इसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. दिल्ली में कल की सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. ऐसी ही स्थिति मौसम विभाग के अनुसार, आज भी बनी रहेगी. अगले दो दिन घना कोहरा रहेगा.

राजधानी की एयर क्वालिटी
राजधानी की एयर क्वालिटी (GFX ETV Bharat)

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट है. दोनों ही दिन न केवल सुबह बल्कि रात के वक्त भी घना कोहरा देखने को मिलेगा. दिन के समय स्मॉग की परत छाई रहेगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है. शाम व रात में स्मॉग-धुंध की संभावना है. इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कहां कैसी है?

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 अंक बना हुआ है. जो काफी गंभीर होता है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 284, गुरुग्राम में 309, गाजियाबाद में 375, ग्रेटर नोएडा में 320 और नोएडा में 367 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली की अधिकतर इलाकों में आज AQI लेवल 400 के ऊपर चला गया है. अलीपुर में 420, आनंद विहार में 473, अशोक विहार में 474, आया नगर में 422, बवाना में 455, चांदनी चौक में 407, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 417, द्वारका सेक्टर 8 में 458, IGI एयरपोर्ट में 435, आईटीओ में 434, जहांगीरपुरी में 471, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 408, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 444, रिकार्ड हुआ है.

मंदिर मार्ग में 440, मुंडका में 407, नजफगढ़ में 457, नरेला में 438, नॉर्थ कैंपस डीयू में 421, एनएसआईटी द्वारका में 425, ओखला फेस 2 में 440, पटपड़गंज में 472, पंजाबी बाग में 459, पूसा में 404, आरके पुरम में 454, रोहिणी में 453, शादीपुर में 427, सिरी फोर्ट में 438, सोनिया विहार में 444, सोनिया विहार में 468, वजीरपुर में 467 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 5 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. DTU में 398, मथुरा रोड में 395, दिलशाद गार्डन में 385, लोधी रोड में 370, श्री अरविंदो मार्ग में 345 अंक बना हुआ है.

नोएडा में भी प्रदूषण बढ़ा

वहीं दूसरी तरफ नोएडा शहर दो दिनों से स्मॉग की चादर के आगोश में है. आसमान पर धूल के गुबार छाए हुए है. इससे विजिबिलिटी काफी कम है, लोगों को सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रही है. एक्यूआई 380 एसपीएम दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग इससे निपटने के लिए जल का छिड़काव और धूल को हटाने में जुटा है, लेकिन उसका ये प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहा है. अस्थमा के मरीजों को सास लेने मे काफी दिक्कत हो रही है.

स्मॉग और कम होती विजिविलिटी दूभर हुआ जीवन

संबंधित विभाग ने यह है कि हवाओं के कम बहाव के कारण, इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. आसमान में आज सुबह से सफेद चादर छाई हुई है. इसी के साथ लोगों को ठंड का भी अहसास हो रहा है. नवंबर महीने में सुबह-सुबह आसमान में कोहरे जैसी सफेद चादर देखकर लोग हैरान हैं. हालांकि ये कोहरा नहीं स्मॉग है, जिसने दिल्ली-नोएडा के आसमान को कवर कर लिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार नोएडा में सुबह के समय स्मॉग की चादर छाई है और शहर में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. विजिबिलिटी भी काफी कम है . सड़कों पर गाड़ियों को फॉग लाइट जलानी पड़ रही है. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट हुई है.

मौसम वैज्ञानिको ने क्या कहा

मौसम वैज्ञानिको के अनुसार जो स्थित दिखाई दे रही है, उसमें अभी जल्द इससे राहत मिलने वाली नही है. कारण यह है कि इस समय हवाओ का बहाव कम है, 13 से 15 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा. इसके बाद भी अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब स्तर पर ही बना रह सकता है . छोटे बच्चो और बिमार लोगों को घर से बाहर बेवजह न जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें:

AQI रीडिंग कैसे काम करती है? प्रदूषण बोर्ड और IQAir के डेटा में अंतर क्यों है? जानें

खतरनाक प्रदूषण से घिरी दिल्ली, 15 नवंबर के बाद धुंध से कुछ राहत के आसार; सर्दी अभी भी दूर

AQI @400: 11 दिनों से बेहद खराब श्रेणी में Delhi-NCR की हवा, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को खतरा ज्यादा!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.