नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर जारी विज्ञापन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो नहीं होने पर सूचना और प्रचार मंत्री आतिशी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विभाग के तीन अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए उनसे तीन दिन के भीतर यह बताने को कहा गया है कि विज्ञापन जारी करने के मद में खर्च राशि क्यों ना उनके वेतन से वसूली जाए ?
आतिशी ने कहा कि विभाग ने बिना उनकी मंजूरी के प्रकाशित किया विज्ञापन
मंत्री आतिशी ने कारण बताओ नोटिस में कहा है कि विभाग ने यह विज्ञापन बिना उनकी मंजूरी के प्रकाशित किया है. दिल्ली की सूचना और प्रचार मंत्री आतिशी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को विभाग को पिछले साल की तरह ही अखबारों में पूरे पेज का विज्ञापन देने का निर्देश दिया था. उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाने को भी मंजूरी दी थी. आतिशी ने निर्देश दिया था कि उनके द्वारा स्वीकृत विज्ञापन के अलावा कोई अन्य विज्ञापन विभाग द्वारा जारी नहीं की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, कहा- 'सीवर ओवरफ्लो पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं, तुरंत करवाएं समाधान'
स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल पेज की बजाय हाफ पेज का विज्ञापन विभाग ने जारी किया और उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो नहीं लगाई गई जिस पर मंत्री ने नोटिस जारी किया है. मंत्री द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि विज्ञापन में मुख्यमंत्री की फोटो को लेकर सख्त निर्देश के बावजूद सूचना एवं प्रचार निदेशालय ने 15 अगस्त को बिना तस्वीर के विज्ञापन जारी किया, वह भी आधे पेज का. यह मंत्री के निर्देशों का उल्लंघन है और जो जानबूझकर की गई आदेश की अवहेलना है.
विभाग ने विज्ञापन के मद में खर्च किए 75,14,607 रुपये
नोटिस में दिल्ली सरकार के अधिनियम का हवाला देते हुए कहा गया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री निर्णय लेने या निर्देश पारित करने के लिए अधिकृत हैं. और विभाग से संबंधित व्यवसाय के निपटान के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं. ऐसे में विज्ञापन मद की राशि अधिकारियों के वेतन से क्यों ना वसूली जाए ? इसको लेकर उन्होंने जवाब मांगा है. बता दें कि मंत्री आतिशी ने स्वतंत्रता दिवस पर अखबारों में फुल पेज के विज्ञापन के लिए आदेश जारी किया था. विभाग ने जो विज्ञापन जारी किया है इस मद में 75,14,607 रुपए खर्च हुए हैं.
इस वर्ष दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी सुर्खियों में रहा. जेल में बंद सीएम केजरीवाल ने जेल से ही उपराज्यपाल को पत्र लिखकर राजकीय समारोह में ध्वजारोहण के लिए मंत्री आतिशी को अधिकृत करने की बात लिखी थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. एलजी ने आतिशी की बजाय दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को ध्वजारोहण के लिए अधिकृत किया और स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने तिरंगा फहराया.
ये भी पढ़ें: आतिशी ने सीवर की समस्या पर CS को लिखा पत्र, BJP बोली- नाकामियों को छुपा रही केजरीवाल सरकार