नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना को लेकर राजधानी दिल्ली में सियासत गर्माई हुई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश ने मंगलवार को राजघाट स्थित गांधी समाधि स्थल पर प्रदर्शन किया. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस मौन धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
गांधी समाधि स्थल पर बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व पार्टी के तमाम पदाधिकारी और नेता मौन प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इस दौरान उनके हाथों में पंपलेट थे जिन पर लिखा था 'हादसा नहीं यह हत्या है, छात्रों की मौत की जिम्मेदार दिल्ली सरकार है' और 'केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.'
यह भी पढ़ें- अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन, मेयर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, दिए सख्त निर्देश
VIDEO | BJP MP Bansuri Swaraj along with other party leaders and workers stage a protest against Arvind Kejriwal's AAP government in Delhi over the death of three IAS aspirants in flooding of basement of a coaching centre in Old Rajinder Nagar.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/5I7cPvNjub
बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है और नगर निगम में भी. निगम में 1 साल पूरा होने के बावजूद उन्होंने कोई काम नहीं किया. दिल्ली बीजेपी की मांग है कि दिल्ली सरकार मृतकों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे. साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
दरअसल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि पिछले 15 सालों से निगम में बीजेपी की सरकार थी. उन्होंने कुछ काम नहीं किया.