ETV Bharat / state

सिंगापुर से आए प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम भजनलाल, राइजिंग राजस्थान समिट का हिस्सा बनने के लिए किया आमंत्रित - जयपुर में सिंगापुर प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सचिवालय कांफ्रेंस हॉल में सिंगापुर से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात और बातचीत की.

जयपुर में सिंगापुर प्रतिनिधि मंडल
जयपुर में सिंगापुर प्रतिनिधि मंडल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Nov 20, 2024, 12:50 PM IST

जयपुर : भाजपा की सत्ता और संगठन की रीति ओर नीति को जानने के लिए सिंगापुर सरकार का प्रतिनिधिमंडल 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर मंगलवार शाम को जयपुर पहुंचा. बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय कांफ्रेंस हॉल में सिंगापुर से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात और बातचीत की. साथ ही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाओं, औद्योगिक विकास, आधारभूत संरचना एवं नवाचार के विषय में विस्तृत चर्चा की, साथ ही सभी प्रतिनिधियों को आगामी समिट में सादर पधारने का निमंत्रण दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

स्वागत अभिनंदन : 'भाजपा को जानो' पहल के तहत गुलाबी नगरी जयपुर में पधारे सिंगापुर के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया और राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराया. प्रतिनिधिमंडल स्वागत अभिनंदन से अभिभूत नजर आया. इस दौरान राजस्थान की संस्कृति और कलाओं के बारे में उन्हें बताया. साथ ही यहां लोक कलाकारों की ओर से मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई, जिसमें स्वर्णिम राजस्थान की झलक देखी गई. बता दें कि सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों का यह प्रतिनिधिमंडल भजपा सरकार और संगठन के तालमेल का अध्ययन करेगा.

सिंगापुर सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ मदन राठौड़
सिंगापुर सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें.राजस्थान में यूथ फेस्टिवल का 12 जनवरी से होगा आगाज, पूरे साल चलेगा कार्यक्रम

पार्टी की रीति और नीति को समझेंगे : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को समझने के लिए अब विदेशों की राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भारत पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा को जानो पहल की निरंतरता में सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शाम को राजधानी जयपुर पहुंचा है. यह प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में तीन दिन तक सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ जनता के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का अध्ययन करेगा.

लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति
लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. भाजपा को जानने सिंगापुर से प्रतिनिधिमंडल आएगा राजस्थान, जानिए पूरा कार्यक्रम

राठौड़ ने बताया कि सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारी सहित करीब 20 लोग राजधानी आए हैं. यहां यह प्रतिनिधिमंडल भाजपा की कार्य प्रणाली को भी समझे रहे हैं. इस दौरान हमारी संगठनात्मक व्यवस्था और सरकारी योजनाओं को संगठन की ओर से आमजन तक पहुंचाने की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. इस प्रतिनिधिमंडल में तीन मंत्री शामिल हैं. चार संसद सदस्यों सहित, अन्य लोगों के साथ इसका नेतृत्व वरिष्ठ संचार और सूचना राज्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. जेनिल पुथुचेरी कर रहे हैं.

मेहमानों का स्वागत करते मदन राठौड़
मेहमानों का स्वागत करते मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : भाजपा की सत्ता और संगठन की रीति ओर नीति को जानने के लिए सिंगापुर सरकार का प्रतिनिधिमंडल 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर मंगलवार शाम को जयपुर पहुंचा. बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय कांफ्रेंस हॉल में सिंगापुर से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात और बातचीत की. साथ ही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाओं, औद्योगिक विकास, आधारभूत संरचना एवं नवाचार के विषय में विस्तृत चर्चा की, साथ ही सभी प्रतिनिधियों को आगामी समिट में सादर पधारने का निमंत्रण दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

स्वागत अभिनंदन : 'भाजपा को जानो' पहल के तहत गुलाबी नगरी जयपुर में पधारे सिंगापुर के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया और राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराया. प्रतिनिधिमंडल स्वागत अभिनंदन से अभिभूत नजर आया. इस दौरान राजस्थान की संस्कृति और कलाओं के बारे में उन्हें बताया. साथ ही यहां लोक कलाकारों की ओर से मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई, जिसमें स्वर्णिम राजस्थान की झलक देखी गई. बता दें कि सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों का यह प्रतिनिधिमंडल भजपा सरकार और संगठन के तालमेल का अध्ययन करेगा.

सिंगापुर सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ मदन राठौड़
सिंगापुर सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें.राजस्थान में यूथ फेस्टिवल का 12 जनवरी से होगा आगाज, पूरे साल चलेगा कार्यक्रम

पार्टी की रीति और नीति को समझेंगे : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को समझने के लिए अब विदेशों की राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भारत पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा को जानो पहल की निरंतरता में सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शाम को राजधानी जयपुर पहुंचा है. यह प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में तीन दिन तक सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ जनता के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का अध्ययन करेगा.

लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति
लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. भाजपा को जानने सिंगापुर से प्रतिनिधिमंडल आएगा राजस्थान, जानिए पूरा कार्यक्रम

राठौड़ ने बताया कि सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारी सहित करीब 20 लोग राजधानी आए हैं. यहां यह प्रतिनिधिमंडल भाजपा की कार्य प्रणाली को भी समझे रहे हैं. इस दौरान हमारी संगठनात्मक व्यवस्था और सरकारी योजनाओं को संगठन की ओर से आमजन तक पहुंचाने की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. इस प्रतिनिधिमंडल में तीन मंत्री शामिल हैं. चार संसद सदस्यों सहित, अन्य लोगों के साथ इसका नेतृत्व वरिष्ठ संचार और सूचना राज्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. जेनिल पुथुचेरी कर रहे हैं.

मेहमानों का स्वागत करते मदन राठौड़
मेहमानों का स्वागत करते मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)
Last Updated : Nov 20, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.