देहरादूनः नगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 3 घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गई करीब 16 लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद की है. आरोपी पहले भी कई राज्यों में चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी पिछले महीने ही जमानत पर बाहर आया था.
28 मार्च 2024 की रात डॉ. मीता शुक्ला निवासी इंद्र विहार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने किराये के घर में हुई सोने और चांदी की ज्वेलरी चोरी के संबंध में तहरीर दी गई. जिस आधार पर कोतवाली नगर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. इसी दौरान 30 मई की रात कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंर्तगत चंद्रबनी चौक निकट दुर्गा मंदिर में नितिन शर्मा द्वारा उनके घर में खिड़की तोड़कर ज्वेलरी और नकद आदि चोरी करने के संबंध में कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दी गई. जिस संबंध में कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज हुआ.
घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये से दोनों घटनाओं में एक व्यक्ति का होना पाया गया. इस पर एसएसपी ने चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए कोतवाली नगर, कोतवाली पटेल नगर और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज से मिले संदिग्ध व्यक्ति के फोटोग्राफ को अन्य जिलों और राज्यों की पुलिस को भेजा गया.
उसके बाद मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये से मिलता जुलता एक व्यक्ति, जो हरियाणा से पिछले साल चोरी के आरोप में जेल गया था, पाया गया. पुलिस ने जानकारी जुटाई तो आरोपी की पहचान मुंशीराम निवासी सहारनपुर के रूप में हुई.
आरोपी मुंशीराम के संबंध में जानकारी लेने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी कुछ महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है और वर्तमान में नजीरपुरा रसूलपुर कोतवाली देहात, सहारनपुर में अपना घर बनाकर रह रहा है. सूचना पर टीम ने नजीरपुरा रसूलपुर से आरोपी मुंशीराम को उसके घर से गिरफ्तार किया.
वहीं, पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी कोतवाली नगर, पटेल नगर के अलावा जनवरी माह में क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने आरोपी के घर से तीनों घटनाओं से संबंधित चोरी की गई 16 लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद की है.
नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि आरोपी नशे और जुए का आदि है. अय्याशी के शौकों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. आरोपी ने जनवरी माह में नई बस्ती क्लेमेंटटाउन, अप्रैल माह में कालिदास रोड और चंद्रबदनी पटेलनगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में मांस के साथ पकड़ा गया युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट, प्रशासन ने दुकान की सील