आगरा : जिले में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. जिले की आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी सीटों पर चुनाव प्रचार इस सप्ताह चरम पर रहेगा. सोमवार दोपहर को सपा और कांग्रेस गठबंधन की पहली जनसभा सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव आगरा के जीआईसी मैदान पर कर रहे हैं. एक मई को फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं. वह बाह में दहाड़ेंगे. इसके साथ ही तीन मई को फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी फतेहाबाद में रोड शो करेंगी. इसके बाद चार मई को बसपा सुप्रीमो मायावती का आगरा आना प्रस्तावित है.
देश और प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दल और निर्दलीय अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं. तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा. इसमें अब चंद दिनों का समय बचा है. इसलिए, चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक मई को आगरा की फतेहपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए वोट मांगने आ रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक मई की दोपहर करीब 3:20 बजे बाह की जरार मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वे आंवला से चुनावी सभा संबोधित करके हेलीकॉप्टर से आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर आएंगे. वहां से दोपहर करीब 3:10 बजे जरार में जनसभा स्थल पहुंचेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा जिले की क्षत्रिय बहुल विधानसभा बाह में हो रही है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने इसकी डिमांड की थी. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर क्षत्रिय वोटर भी करीब तीन लाख हैं.
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा के विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर के निर्दलीय ताल ठोंकने से समीकरण बदल रहे हैं. इसलिए, भाजपा प्रत्याशी राजकुमार के लिए वोट मांगने को सीएम योगी की दो जनसभा हो चुकी है. सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए जन समर्थन जुटाने को पहली जनसभा शमशाबाद में और बीते दिनों किरावली में की थी. इसके साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी ने 25 अप्रैल को कोठी मीना बार में भी जनसभा की.
जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा से सपा कांग्रेस गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के लिए जनसमर्थन जुटाने तीन मई को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आ रहीं हैं. वह फतेहबाद में रोड शो करेंगी. कांग्रेस फतेहपुर सीकरी लोकसभा पर अपनी मजबूत स्थिति मान रही है. पहले ही सपा और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. इसके साथ ही भाजपा में बगावत करके भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर भी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. इसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है. इसलिए, कांग्रेस का फोकस फतेहपुर सीकरी पर है. क्योंकि, पहले भी कांग्रेस ने यहां पर बेहतर प्रदर्शन किया है.
फतेहपुर सीकरी पर सीट से इस बार पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार के चुनाव मैदान में उतारने से यहां के चुनावी समीकरण बदले हैं. इसलिए, जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने फतेहपुर सीकरी में पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा की थी. इस बारे में कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का फतेहाबाद बाजार में रोड शो प्रस्तावित है. ये रोड शो कितने किलोमीटर तक चलेगा. अभी ये तय नहीं हुआ है. मगर, प्रियंका गांधी तीन मई को दोपहर दो बजे सीधे फतेहाबाद पहुंचेंगी.
यह भी पढ़ें : छठे चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन, यूपी की 14 सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग, 6 मई तक भरे जा सकेंगे पर्चे