ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल से दो दिवसीय मथुरा दौरा; बांके बिहारी मंदिर में करेंगे दर्शन, शुक्रवार को सेना के जवानों के साथ करेंगे योग - RAJNATH SINGH VISIT TO MATHURA - RAJNATH SINGH VISIT TO MATHURA

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार को मथुरा पहुंच रहे हैं. जहां वह वृंदावन जाकर बांके बिहारी मंदिर का दर्शन करेंगे इसके साथ ही इंटरनेशनल योगा डे पर भारतीय सैनिकों के साथ योग भी करेंगे. रक्षा मंत्री के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

सेना के जवानों के साथ राजनाथ सिंह करेंगे योग
सेना के जवानों के साथ राजनाथ सिंह करेंगे योग (Video Credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:51 PM IST

मथुरा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंच रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सेना के जवानों के साथ स्ट्राइक कोर वन में योग करते करेंगे. वहीं वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे. सरकारी कार्यक्रम आने के बाद अधिकारी और संबंधित एजेंसियां उनके आगमन की तैयारी पूरी करने में लगे हुए हैं. गुरुवार शाम 06 बजे मथुरा आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

गुरुवार की देर शाम को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्ट्राइक कोर वन में भारतीय सेवा के जवानों के साथ मुलाकात करेंगे. आर्मी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैनिकों के साथ योग करते हुए नजर आएंगे. राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर प्रशासनिक अलमा जुटा हुआ है.

राजनाथ सिंह 20 जून को शाम 5:50 पर रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर आर्मी ग्राउंड के हेलीपैड पर उतरेगा. शाम 6:10 पर रक्षा मंत्री स्ट्राइक कोर वन आर्मी के बसंतर गेस्ट हाउस में रुकेंगे. शाम 7:20 पर गेस्ट हाउस में कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है. वह सेना के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे.

राजनाथ सिंह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
राजनाथ सिंह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम (Video Credits ETV BHARAT)

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6:40 पर बसंतर गेस्ट हाउस से ट्रेनिंग ग्राउंड के लिए निकलेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. 21 जून को सुबह 6:40 बजे से 7:30 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय सेवा जवानों के साथ योग करेंगे राजनाथ सिंह. सुबह 11:00 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना होगा. 11:20 पर वृंदावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. 11:40 पर रक्षा मंत्री का काफिला मथुरा आर्मी ग्राउंड के लिए रवाना होगा. दोपहर 12 बजे से शाम 4:00 तक बसंतर गेस्ट हाउस में कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है. शाम 4:30 पर रक्षा मंत्री आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए की बैठक, स्पीकर चुनाव को लेकर रणनीति पर हुआ मंथन - NDA Leaders Meeting

मथुरा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंच रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सेना के जवानों के साथ स्ट्राइक कोर वन में योग करते करेंगे. वहीं वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे. सरकारी कार्यक्रम आने के बाद अधिकारी और संबंधित एजेंसियां उनके आगमन की तैयारी पूरी करने में लगे हुए हैं. गुरुवार शाम 06 बजे मथुरा आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

गुरुवार की देर शाम को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्ट्राइक कोर वन में भारतीय सेवा के जवानों के साथ मुलाकात करेंगे. आर्मी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैनिकों के साथ योग करते हुए नजर आएंगे. राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर प्रशासनिक अलमा जुटा हुआ है.

राजनाथ सिंह 20 जून को शाम 5:50 पर रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर आर्मी ग्राउंड के हेलीपैड पर उतरेगा. शाम 6:10 पर रक्षा मंत्री स्ट्राइक कोर वन आर्मी के बसंतर गेस्ट हाउस में रुकेंगे. शाम 7:20 पर गेस्ट हाउस में कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है. वह सेना के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे.

राजनाथ सिंह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
राजनाथ सिंह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम (Video Credits ETV BHARAT)

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6:40 पर बसंतर गेस्ट हाउस से ट्रेनिंग ग्राउंड के लिए निकलेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. 21 जून को सुबह 6:40 बजे से 7:30 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय सेवा जवानों के साथ योग करेंगे राजनाथ सिंह. सुबह 11:00 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना होगा. 11:20 पर वृंदावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. 11:40 पर रक्षा मंत्री का काफिला मथुरा आर्मी ग्राउंड के लिए रवाना होगा. दोपहर 12 बजे से शाम 4:00 तक बसंतर गेस्ट हाउस में कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है. शाम 4:30 पर रक्षा मंत्री आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए की बैठक, स्पीकर चुनाव को लेकर रणनीति पर हुआ मंथन - NDA Leaders Meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.