कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जिले में जीआरपी पुलिस के द्वारा एक लावारिस शव को मोर्चरी वैन की जगह ठेले पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान सभी राहगीरों की नजर शव पर पड़ रही थी.
ठेले पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: बताया जाता है कि सिलीगुड़ी से कटिहार आ रहे सिलीगुडी कटिहार पैसेंजर ट्रेन में किसी यात्री की मौत हो गयी थी. मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद जीआरपी ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को चादर से लपेट कर ठेले पर लादकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. यह ठेला पूरा शहर घूमता हुआ सदर अस्पताल पहुंचा.
ठेला पर शव, सिस्टम पर सवाल: ठेले पर जिस तरह से शव ले जाया जा रहा था, मानों वो कोई सामान हो. सड़क पर चलने वाले लोग भी ये देख कर हैरान थे. वहीं कुछ लोगों ने पुलिस की इस हरकत पर सवाल भी खड़े किए. सवाल उठना भी लाजमी है, क्योंकि हर साल सरकार विभाग पर लाखों खर्च करती है. ऐसे में क्या एक शव को ले जाने के लिए पुलिस की तरफ से एक मोर्चरी वैन की व्यवस्था तक नहीं हो सकी.
मामले पर पुलिस का बयान: इस मामले पर जब कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय भारती से जवाब मांगा गया तो उन्होंने बताया कि 'जीआरपी ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है.'
बहरहाल सरकार बिहार में बेस्ट पुलिसिंग का दावा करती है. इसके लिये विभाग का हर साल का बजट लाखों में होता है, लेकिन कटिहार से आई ये तस्वीर ना सिर्फ सिस्टम की पोल खोलती है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि जो हर वर्ष करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च होते हैं, आखिर जाते कहां हैं?
ये भी पढ़ें: Samastipur Crime: पुलिस कॉलर पकड़कर चलती बस से उतार कर युवक को पीटा, फिर 5 बार थूक चटवाया, VIDEO वायरल