पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक साथ दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शवों को दो अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है. पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त में जुट गई है. दोनों शव को दीघा घाट पुल के पास से पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों की मानें तो भूख प्यास और गर्मी की वजह से मौत हुई है.
दीघा पुल के पास मिले दो शव: दीघा डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बताया गया कि डेड बॉडी पर कहीं चोट के निशान नहीं है. घटनास्थल के आसपास भी कुछ नहीं मिला है. ये हत्या है या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. बहरहाल, पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त में जुट गई है. उन्होंने बताया कि पहला शव दीघा आरओबी से बरामद किया गया है. वहीं दूसरा शव दीघा थाना क्षेत्र के ही पार्टी पुल के पास से बरामद किया गया है.
"स्थानीय लोगों की सूचना पर शव बरामद किया गया है. मौजूद लोगों से पूछताछ की गई है. प्रथम दृश्य भूख, प्यास और गर्मी की वजह से मौत होने की बताई जा रही है. पुलिस पहचान करने में जुटी है. मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं."- दिनेश कुमार पांडे, कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी 2
नहीं हो पाई है पहचान: मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 बताई जा रही है. शव मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है लोगों ने बताया है कि यह काफी दिनों से इधर ही भटक रहे थे. प्रथम दृश्य भूख, प्यास और गर्मी की वजह से मौत होने की बताई जा रही है. वहीं दूसरा शव की भी पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें
पटना: नौबतपुर में नहर से अज्ञात शव को बरामद, हत्या की जताई जा रही आशंका