नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पार्किंग में खड़ी एक कार में डेड बॉडी होने की सूचना पुलिस मिली. सूचना के बाद आनन फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा ड्राइविंग सीट पर एक मृत व्यक्ति पड़ा है. पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर बॉडी को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को कालकाजी थाना क्षेत्र के नेहरू प्लेस इलाके में पार्किंग में खड़ी कार में डेड बॉडी होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि एक कार पार्किंग में लगा हुआ था और कार के ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति के नाक से खून निकला हुआ था. वहीं, कार का दरवाजा लॉक था. जिसके बाद ग्लास को काटकर डेड बॉडी निकली गई.
आसपास जलने का भी निशान मौजूद नजर आया. पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़ित नाक के ब्लडिंग से परेशान था. पीड़ित सुबह 3:30 बजे नेहरू प्लेस आया था. मृतक की पहचान दिल्ली के लाजपत नगर दयानंद कॉलोनी के रहने वाले ध्रुव महाजन के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के बहन जो बेंगलुरु में रहती है उनको सूचना दे दिया है. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पुलिस पूरे मामले में तमाम एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: