नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 16-17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम के दौरान शहर भर में होने वाले ताजिया जुलूसों के लिए तैयारी कर ली है. मोहर्रम को लेकर उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. डीसीपी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सीलमपुर के विधायक अब्दुल्ल रहमान, जिले के एसएसपी, एडिशनल एसपी, तमाम थानों के एसएचओ, अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.
इस दौरान डीसीपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, "मोहर्रम जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगा. ताजिया की ऊंचाई 10 फीट ही रहनी चाहिए. इसके अलावा राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की गयी है."
शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, "शाहदरा में 30 जगह पर मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा. थाना स्तर और जिला स्तर पर अमन कमेटी की बैठक की गई है. आयोजकों को बुलाकर दिशा निर्देशों की जानकारियां दी गई है. तलवारों की नुमाइश पर रोक है. इसके साथ ही 10 फीट से ज्यादा ऊंचाई का ताजिया नहीं निकाला जा सकता है. जुलूस मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की जाएग. ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी."
मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी
वहीं, मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, मंगलवार को रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलान महल से जुलूस निकलेगा और कमरा बंगश, चितली क़बर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाज़ार और हौज़ काज़ी से गुज़रेगा. वापसी में जुलूस इसी रास्ते से वापस आएगा. इन सभी रास्तों पर आवाजाही में बाधा होगी.
यह भी पढ़ें- धूमधाम के साथ निकाली गई बहुड़ा यात्रा, रोहिणी जगन्नाथ मंदिर पहुंचे महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा
कहां से कहां तक निकलेगा जुलूस
एडवाइजरी के अनुसार, बताया कि एक अन्य ताजिया जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काज़ी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से होकर गुजरेगा और वापसी में इसी रास्ते से वापस आएगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिया सीधे कर्बला पहुंचेंगे. पूर्वी, उत्तर पूर्वी, शाहदरा, उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व, दक्षिण और पश्चिम जिलों में भी ताज़िया जुलूस निकाले जाएंगे. एडवाइजरी में कहा गया है कि बुधवार को सुबह 11 बजे जुलूस फिर से उसी रास्ते से होकर कलान महल पहुंचेगा और वहां से कर्बला, जोर बाग के लिए रवाना होगा.
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 15, 2024
16.07.2024 और 17.07.2024 को मुहर्रम ताज़िया जुलूस के दृष्टिगत, कुछ सड़कों और संभागों पर यातायात विनियम और डायवर्सन लागू रहेंगे। असुविधा से बचने के लिए कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/CDFobexIDB
मुहर्रम 2024: एडवाइजरी के अनुसार बस रूट
दिल्ली में देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली बसें आराम बाग में रुकेंगी और चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज होते हुए वापस आएंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें आराम बाग में भी रुकेंगी. कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होकर उद्यान मार्ग पर रुकेंगी और काली बाड़ी मार्ग से वापस लौटेंगी. पूर्वी और मध्य जिलों से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें सिकंदरा रोड का इस्तेमाल करेंगी और मंडी हाउस पर रुकेंगी और भगवान दास रोड-तिलक मार्ग से वापस लौटेंगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में रथ वापसी समारोह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे मौजूद