ETV Bharat / state

गढ़वा में रोजगार मेला का आयोजन, 2500 अभ्यार्थियों को मिला नियुक्ति पत्र - EMPLOYMENT FAIR IN GARHWA

गढ़वा में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत रोजगार मेला में डीसी द्वारा युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया.

EMPLOYMENT FAIR IN GARHWA
रोजगार मेला में मौजूद डीसी और एसडीएम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 7:29 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 7:58 PM IST

गढ़वा: जिले के टाउन हॉल परिसर में जेएसएलपीएस और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला का उद्घाटन डीसी शेखर जमुआर, एसडीएम और राज्य से आए पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया.

मेले में 33 कंपनियों ने भाग लिया
इस रोजगार मेला कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की 33 कंपनियों ने भाग लिया. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों के बेरोजगार युवक युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस मौके पर विभिन्न कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार का प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

रोजगार मेला पर जानकारी देते लाभार्थी और डीसी (ईटीवी भारत)

रोजगार पाकर स्वावलंबी बन चुकी है युवतियां

मौके पर चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोग ऐसे ही रोजगार मेला से दो वर्ष पहले रोजगार प्राप्त किए थे और आज हमलोग खुद स्वावलंबी बन चुके हैं. खुद से अपना घर चला रहे हैं, जबकि हमलोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि रोजगार मेले का लाभ उठाकर भविष्य को संवारने का काम करें.

ढाई हजार बेरोजगारों को मिला रोजगार
इस मौके पर डीसी ने कहा कि आज जेएसएलपीएस और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अवसर पर जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. जिसमें ढाई हजार बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में नौकरी मिली है. डीसी ने कहा कि वो सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद में रोजगार मेला का आयोजन, 126 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर

खूंटी में रोजगार मेलाः कई लोगों को मिला नियुक्ति पत्र, युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में कराया रजिस्ट्रेशन

रांची में केंद्रीय रोजगार मेला का आयोजन, झारखंड के 327 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

गढ़वा: जिले के टाउन हॉल परिसर में जेएसएलपीएस और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला का उद्घाटन डीसी शेखर जमुआर, एसडीएम और राज्य से आए पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया.

मेले में 33 कंपनियों ने भाग लिया
इस रोजगार मेला कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की 33 कंपनियों ने भाग लिया. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों के बेरोजगार युवक युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस मौके पर विभिन्न कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार का प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

रोजगार मेला पर जानकारी देते लाभार्थी और डीसी (ईटीवी भारत)

रोजगार पाकर स्वावलंबी बन चुकी है युवतियां

मौके पर चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोग ऐसे ही रोजगार मेला से दो वर्ष पहले रोजगार प्राप्त किए थे और आज हमलोग खुद स्वावलंबी बन चुके हैं. खुद से अपना घर चला रहे हैं, जबकि हमलोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि रोजगार मेले का लाभ उठाकर भविष्य को संवारने का काम करें.

ढाई हजार बेरोजगारों को मिला रोजगार
इस मौके पर डीसी ने कहा कि आज जेएसएलपीएस और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अवसर पर जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. जिसमें ढाई हजार बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में नौकरी मिली है. डीसी ने कहा कि वो सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद में रोजगार मेला का आयोजन, 126 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर

खूंटी में रोजगार मेलाः कई लोगों को मिला नियुक्ति पत्र, युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में कराया रजिस्ट्रेशन

रांची में केंद्रीय रोजगार मेला का आयोजन, झारखंड के 327 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

Last Updated : Feb 25, 2025, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.