ETV Bharat / state

TRE 3 परीक्षा के दौरान दरभंगा में हंगामा, अभ्यर्थियों ने शिक्षक पर लगाया नकल कराने का आरोप - BPSC TRE 3 Exam - BPSC TRE 3 EXAM

STUDENTS CREATE RUCKUS: शिक्षक बहाली की तृतीय चरण की परीक्षा के दौरान दरभंगा के एक परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. अभ्यर्थियों ने शिक्षकों पर कुछ विशेष अभ्यर्थियों को नकल कराने का आरोप लगाया. पढ़िये पूरी खबर,

नकल के आरोप पर हंगामा
नकल के आरोप पर हंगामा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 10:13 PM IST

नकल के आरोप पर हंगामा (ETV BHARAT)

दरभंगाः बिहार में BPSC की ओर से शिक्षक बहाली के तृतीय चरण की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को दरभंगा के एक परीक्षा केंद्र पर उस समय हंगामा मच गया जब अभ्यर्थियों ने शिक्षकों पर ही नकल कराने का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सेंटर पर कुछ खास अभ्यर्थियों को शिक्षकों ने नकल कराई.

अभ्यर्थियों ने एक महिला अभ्यर्थी को पकड़ाः अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा अवधि खत्म होने के बाद सबकी उत्तर-पुस्तिकाएं तो ले ली गयीं लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा अवधि खत्म होने के बाद भी लिखने की छूट दी गयी. इस बात को लेकर हुए हंगामे के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने एक महिला अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी छात्रा ने अपना चिट बाथरूम में फेंक दिया और अपना एडमिट कार्ड भी फाड़ दिया.

जिला स्कूल में हुआ हंगामाः जानकारी के मुताबिक ये हंगामा जिला स्कूल में हुआ. जिस महिला अभ्यर्थी पर चिट करने का आरोप था उसके और एक दूसरी महिला अभ्यर्थी के बीच हाथापाई भी हुई. आरोपी छात्रा अपनी जान बचाने के लिए प्रिंसिपल के चैंबर में घुस गयी. जिसके बाद सभी अभ्यर्थी प्रिंसिपल चैंबर के पास पहुंच गये और हंगामा करने लगे.

मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओः परीक्षा केंद्र पर हंगामें की खबर मिलते ही सदर SDPO अमित कुमार, सदर SDM विकास कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच का भरोसा देकर अभ्यर्थियों को शांत कराया. सदर एसडीपीओ ने कहा कि "मामले की जांच कराई जा रही है और अगर आरोप सही पाए गये तो कार्रवाई की जाएगी."

"परीक्षा कक्ष में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी को देखने के लिए और उसे पूरे खंगालने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. सेंटर सुपरिंटेंडेंट की मौजूदगी में पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.इसके बाद अगर कुछ सामने आता है तो सेंटर सुपरिंटेंडेंट के आवेदन पर और इनविजीलेटर के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. अभी तक एक ही स्टूडेंट के खिलाफ शिकायत आई है. पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है."अमित कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ेंः BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पहुंचा था Exam देने, मुजफ्फरपुर में दबोचा गया - BPSC TRE 3 Exam

शिक्षक परीक्षा में चार 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, पुलिस ने बेगूसराय और जहानाबाद से दबोचा - BPSC TRE 3 Exam

नकल के आरोप पर हंगामा (ETV BHARAT)

दरभंगाः बिहार में BPSC की ओर से शिक्षक बहाली के तृतीय चरण की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को दरभंगा के एक परीक्षा केंद्र पर उस समय हंगामा मच गया जब अभ्यर्थियों ने शिक्षकों पर ही नकल कराने का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सेंटर पर कुछ खास अभ्यर्थियों को शिक्षकों ने नकल कराई.

अभ्यर्थियों ने एक महिला अभ्यर्थी को पकड़ाः अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा अवधि खत्म होने के बाद सबकी उत्तर-पुस्तिकाएं तो ले ली गयीं लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा अवधि खत्म होने के बाद भी लिखने की छूट दी गयी. इस बात को लेकर हुए हंगामे के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने एक महिला अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी छात्रा ने अपना चिट बाथरूम में फेंक दिया और अपना एडमिट कार्ड भी फाड़ दिया.

जिला स्कूल में हुआ हंगामाः जानकारी के मुताबिक ये हंगामा जिला स्कूल में हुआ. जिस महिला अभ्यर्थी पर चिट करने का आरोप था उसके और एक दूसरी महिला अभ्यर्थी के बीच हाथापाई भी हुई. आरोपी छात्रा अपनी जान बचाने के लिए प्रिंसिपल के चैंबर में घुस गयी. जिसके बाद सभी अभ्यर्थी प्रिंसिपल चैंबर के पास पहुंच गये और हंगामा करने लगे.

मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओः परीक्षा केंद्र पर हंगामें की खबर मिलते ही सदर SDPO अमित कुमार, सदर SDM विकास कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच का भरोसा देकर अभ्यर्थियों को शांत कराया. सदर एसडीपीओ ने कहा कि "मामले की जांच कराई जा रही है और अगर आरोप सही पाए गये तो कार्रवाई की जाएगी."

"परीक्षा कक्ष में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी को देखने के लिए और उसे पूरे खंगालने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. सेंटर सुपरिंटेंडेंट की मौजूदगी में पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.इसके बाद अगर कुछ सामने आता है तो सेंटर सुपरिंटेंडेंट के आवेदन पर और इनविजीलेटर के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. अभी तक एक ही स्टूडेंट के खिलाफ शिकायत आई है. पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है."अमित कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ेंः BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पहुंचा था Exam देने, मुजफ्फरपुर में दबोचा गया - BPSC TRE 3 Exam

शिक्षक परीक्षा में चार 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, पुलिस ने बेगूसराय और जहानाबाद से दबोचा - BPSC TRE 3 Exam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.