ETV Bharat / state

पटना में अवैध तेल कटिंग और कालाबाजारी का भंडाफोड़, दानापुर एसडीएम ने की छापेमारी, कई टैंकर जब्त

Raid In Patna: पटना के बिहटा में अवैध तेल कटिंग और कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया गया है. पटना डीएम के आदेश पर दानापुर एसडीएम ने यह कार्रवाई की है. जहां छापेमारी के दौरान कई तेल टैंकर ट्रक को जब्त किया गया. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

Raid In Patna
पटना में अवैध तेल कटिंग और कालाबाजारी का भंडाफोड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 3:54 PM IST

पटना: राजधानी पटना में चल रहे अवैध तेल कटिंग और कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. पटना डीएम के आदेश पर दानापुर एसडीएम ने छापेमारी करते हुए कई तेल टैंकर ट्रक को जब्त किया. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

कालाबाजारी का भंडाफोड़: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के बिशनपुरा गांव के पास अवैध रूप से चल रहे तेल कटिंग और कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया गया है. जहां पटना डीएम के आदेश पर दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने छापेमारी करते हुए मौके से दो लोग पकड़ा है. साथ ही तीन तेल टैंकर ट्रक के अलावा 2 मिनी पिकअप तेल टैंकर सहित तेल बनाने वाले कई उपकरण को बरामद किया है.

दो लोगों को हिरासत में लिया: दरअसल इन दिनों बिहटा इलाके में अवैध रूप से तेल का कटिंग का कारोबार बढ़ गया है, जिसकी सूचना लगातार मिली रही थी. इसके बाद दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह,अंचला अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, स्थानीय बिहटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बिशनपुरा गांव के पास छापेमारी की. जहां प्रशासन ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इधर छापेमारी के बाद पटना जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन नीति में भंडारण स्थल और परिसर को सील करने में जुट गई है.

"पटना डीएम को लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहटा थानाक्षेत्र के बिशनपुरा मौजा में अवैध रूप से तेल का कालाबाजारी और भंडारण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहां मौके से दो लोगों को पकड़ा गया है. साथ ही कई तेल टैंकर के अलावा, तेल भंडारण करने वाले उपकरण और कई हजार लीटर केरोसिन तेल और अन्य रासायनिक तेल बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस प्राथमिक दर्ज करने में जुटी है और और अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही जमीन के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है." - प्रदीप कुमार सिंह, एसडीएम, दानापुर ,पटना

इसे भी पढ़े- छपराः मशरख में शराब माफिया के घर मिला 25 लाख का नेपाली रिफाइंड ऑयल

पटना: राजधानी पटना में चल रहे अवैध तेल कटिंग और कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. पटना डीएम के आदेश पर दानापुर एसडीएम ने छापेमारी करते हुए कई तेल टैंकर ट्रक को जब्त किया. साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

कालाबाजारी का भंडाफोड़: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के बिशनपुरा गांव के पास अवैध रूप से चल रहे तेल कटिंग और कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया गया है. जहां पटना डीएम के आदेश पर दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने छापेमारी करते हुए मौके से दो लोग पकड़ा है. साथ ही तीन तेल टैंकर ट्रक के अलावा 2 मिनी पिकअप तेल टैंकर सहित तेल बनाने वाले कई उपकरण को बरामद किया है.

दो लोगों को हिरासत में लिया: दरअसल इन दिनों बिहटा इलाके में अवैध रूप से तेल का कटिंग का कारोबार बढ़ गया है, जिसकी सूचना लगातार मिली रही थी. इसके बाद दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह,अंचला अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, स्थानीय बिहटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बिशनपुरा गांव के पास छापेमारी की. जहां प्रशासन ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इधर छापेमारी के बाद पटना जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन नीति में भंडारण स्थल और परिसर को सील करने में जुट गई है.

"पटना डीएम को लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहटा थानाक्षेत्र के बिशनपुरा मौजा में अवैध रूप से तेल का कालाबाजारी और भंडारण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहां मौके से दो लोगों को पकड़ा गया है. साथ ही कई तेल टैंकर के अलावा, तेल भंडारण करने वाले उपकरण और कई हजार लीटर केरोसिन तेल और अन्य रासायनिक तेल बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस प्राथमिक दर्ज करने में जुटी है और और अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही जमीन के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है." - प्रदीप कुमार सिंह, एसडीएम, दानापुर ,पटना

इसे भी पढ़े- छपराः मशरख में शराब माफिया के घर मिला 25 लाख का नेपाली रिफाइंड ऑयल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.