ETV Bharat / state

ये कहानी नहीं हकीकत है, जब बेटी की शादी का साक्षी बना पक्षी, हैरत से देखते रहे लोग - Bird attended wedding in Damoh - BIRD ATTENDED WEDDING IN DAMOH

दमोह से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक शादी समारोह में एक पक्षी पहुंच गया और दुल्हन के सिर पर बैठ गया, मानों ऐसा लग रहा था कि वह उसे आशीर्वीद दे रहा हो. दरअसल लड़की के पिता की 3 दिन पहले मौत हो गई थी. गांव वालों का कहना है कि बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पिता का आत्मा पक्षी के अंदर आ गई. हालांकि ईटीवी भारत इस तरह के अंधविश्वास को नहीं मानता है.

BIRD ATTENDED WEDDING IN DAMOH
दमोह में शादी में शामिल हुआ पक्षी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 4:38 PM IST

दमोह में शादी में शामिल हुआ पक्षी

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रंजरा गांव में रविवार को एक बिन पिता की बेटी के विवाह का आयोजन हो रहा था. तभी एक विशालकाय पक्षी इस शादी समारोह में शामिल हो गया और दुल्हन के सिर पर आशीर्वाद देते हुए बैठ गया, खाना खाया और बेटी के विदाई के बाद उड़ गया. दरअसल बेटी की शादी के तीन दिन पहले ही उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, और विवाह के दिन यह पक्षी पहुंच गया, जिसे देख लोग बोले की पिता की आत्मा पक्षी के रूप में बेटी को आशीर्वाद देने पहुंची है.

Bird attended wedding in Damoh
शादी में शामिल हुआ पक्षी

शादी के दिन मेहमान बनकर घर आया पक्षी

जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले के रंजरा ग्राम निवासी जालम सिंह लोधी की 18 अप्रैल को अभाना गांव की तलैया के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी. 21 अप्रैल को बेटी की शादी थी जिसकी तैयारियां भी पिता ने कर ली थी, लेकिन उसके पहले ही उनकी मौत हो गई. पत्नी नोनी बाई पति की अस्थियां विसर्जन करने इलाहाबाद चली गई, और बेटी की शादी के दिन घर लौटी. जैसे ही वे घर में बैठी थी कि अचानक से एक पक्षी घर की छत पर आकर बैठ जाता है और कुछ पल बाद नोनी बाई की गोद में जाकर बैठ गया.

Bird attended wedding in Damoh
दुल्हन के सिर पर बैठा पक्षी

शादी की रस्मों में हुआ शामिल, खाना खाया

ग्रामीण भी एकत्रित होकर शादी समारोह में जाने के लिए चंडी माता मंदिर के लिए रवाना होते हैं. लेकिन नोना बाई की गोद में बैठा पक्षी यहां से नहीं जाता. ग्रामीण जब कहते है कि बेटी की शादी को चलते हैं तो यह पक्षी लोगों के कंधों पर बैठकर चंडी माता मंदिर तक पहुंच जाता है. चंडी माता मंदिर में बेटी इमरती के विवाह की रस्में शुरू होती है और उसका विवाह पटना भैंसखार निवासी देवेंद्र सिंह लोधी के साथ होता है. शादी की रस्में शुरू हुई तो यह पक्षी कुर्सियों पर बैठ जाता है, और जैसे ही जयमाला शुरू होती हैं तो कभी दुल्हन इमरती की गोद में बैठ जाता है तो कभी उड़कर उसके सिर पर बैठ जाता है. मानो जैसे वह बेटी को आशीर्वाद दे रहा हो.

Bird attended wedding in Damoh
शादी समारोह में पक्षी ने खाया खाना

Also Read:

मंडप में दूल्हे की डिमांड सुन दुल्हन के उड़े होश, ससुराल की जगह पहुंची अस्पताल - Khargone Dowry Demand Case

बारात बनी चर्चा का विषय, घोड़ी पर सवार दुल्हन को जिसने भी देखा देखता ही रह गया - Bride Riding On Horse In Burhanpur

एक निमंत्रण ऐसा भी! शादी के कार्ड में मेहमानों से की अनोखी अपील - Damoh Unique Wedding Card Viral

ग्रामीण बोले-पक्षी बनकर बेटी को आशीर्वाद देने आए पिता

इतना ही नहीं जब बेटी ने पक्षी के लिए दूध रखा तो वह उसकी गोद में बैठकर दूध पीने लगा और बारातियों के संग उसने खाना भी खाया. प्रत्यक्षदर्शी बने गांव के सरपंच लाखन सिंह लोधी बताते है कि, यह पक्षी पिता की आत्मा बनकर बेटी की शादी में शामिल ही नहीं हुआ बल्कि शादी की पूरी रस्में पूरी होने तक गांव के चंडी माता मंदिर में मौजूद रहा. जैसे ही शादी की रस्में पूरी होती हैं यह अचानक से गायब हो गया.

दमोह में शादी में शामिल हुआ पक्षी

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रंजरा गांव में रविवार को एक बिन पिता की बेटी के विवाह का आयोजन हो रहा था. तभी एक विशालकाय पक्षी इस शादी समारोह में शामिल हो गया और दुल्हन के सिर पर आशीर्वाद देते हुए बैठ गया, खाना खाया और बेटी के विदाई के बाद उड़ गया. दरअसल बेटी की शादी के तीन दिन पहले ही उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, और विवाह के दिन यह पक्षी पहुंच गया, जिसे देख लोग बोले की पिता की आत्मा पक्षी के रूप में बेटी को आशीर्वाद देने पहुंची है.

Bird attended wedding in Damoh
शादी में शामिल हुआ पक्षी

शादी के दिन मेहमान बनकर घर आया पक्षी

जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले के रंजरा ग्राम निवासी जालम सिंह लोधी की 18 अप्रैल को अभाना गांव की तलैया के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी. 21 अप्रैल को बेटी की शादी थी जिसकी तैयारियां भी पिता ने कर ली थी, लेकिन उसके पहले ही उनकी मौत हो गई. पत्नी नोनी बाई पति की अस्थियां विसर्जन करने इलाहाबाद चली गई, और बेटी की शादी के दिन घर लौटी. जैसे ही वे घर में बैठी थी कि अचानक से एक पक्षी घर की छत पर आकर बैठ जाता है और कुछ पल बाद नोनी बाई की गोद में जाकर बैठ गया.

Bird attended wedding in Damoh
दुल्हन के सिर पर बैठा पक्षी

शादी की रस्मों में हुआ शामिल, खाना खाया

ग्रामीण भी एकत्रित होकर शादी समारोह में जाने के लिए चंडी माता मंदिर के लिए रवाना होते हैं. लेकिन नोना बाई की गोद में बैठा पक्षी यहां से नहीं जाता. ग्रामीण जब कहते है कि बेटी की शादी को चलते हैं तो यह पक्षी लोगों के कंधों पर बैठकर चंडी माता मंदिर तक पहुंच जाता है. चंडी माता मंदिर में बेटी इमरती के विवाह की रस्में शुरू होती है और उसका विवाह पटना भैंसखार निवासी देवेंद्र सिंह लोधी के साथ होता है. शादी की रस्में शुरू हुई तो यह पक्षी कुर्सियों पर बैठ जाता है, और जैसे ही जयमाला शुरू होती हैं तो कभी दुल्हन इमरती की गोद में बैठ जाता है तो कभी उड़कर उसके सिर पर बैठ जाता है. मानो जैसे वह बेटी को आशीर्वाद दे रहा हो.

Bird attended wedding in Damoh
शादी समारोह में पक्षी ने खाया खाना

Also Read:

मंडप में दूल्हे की डिमांड सुन दुल्हन के उड़े होश, ससुराल की जगह पहुंची अस्पताल - Khargone Dowry Demand Case

बारात बनी चर्चा का विषय, घोड़ी पर सवार दुल्हन को जिसने भी देखा देखता ही रह गया - Bride Riding On Horse In Burhanpur

एक निमंत्रण ऐसा भी! शादी के कार्ड में मेहमानों से की अनोखी अपील - Damoh Unique Wedding Card Viral

ग्रामीण बोले-पक्षी बनकर बेटी को आशीर्वाद देने आए पिता

इतना ही नहीं जब बेटी ने पक्षी के लिए दूध रखा तो वह उसकी गोद में बैठकर दूध पीने लगा और बारातियों के संग उसने खाना भी खाया. प्रत्यक्षदर्शी बने गांव के सरपंच लाखन सिंह लोधी बताते है कि, यह पक्षी पिता की आत्मा बनकर बेटी की शादी में शामिल ही नहीं हुआ बल्कि शादी की पूरी रस्में पूरी होने तक गांव के चंडी माता मंदिर में मौजूद रहा. जैसे ही शादी की रस्में पूरी होती हैं यह अचानक से गायब हो गया.

Last Updated : Apr 22, 2024, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.