ETV Bharat / state

पुलिस पहरे में निकली दलित दूल्हे की बिंदोली, जानिए पूरा मामला

Dalit groom Bindoli in khairthal, खैरथल में दबंगों की धमकी के कारण दलित दूल्हे की पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बिंदोली निकाली गई. इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

Dalit groom Bindoli in khairthal
Dalit groom Bindoli in khairthal
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 8:02 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 8:13 PM IST

पुलिस पहरे में निकली दलित दूल्हे की बिंदोली

खैरथल. जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव लामचपुर में शनिवार शाम राहुल कुमार की पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में घोड़ी पर बैठाकर बिंदोली निकाली गई. दलित होने के कारण दबंगों ने बिंदोली नहींं निकालने की चेतावनी दी थी. ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में रस्म पूरी की गई.

मुंडवार तहसीलदार मदन सिंह ने बताया क्षेत्र के लामचपुर में दलित युवक को घोड़ी पर नहीं बैठने को शिकायत मिली थी. इसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दूल्हे राहुल कुमार को घोड़ी पर बिठाकर विधि विधान के साथ बिंदोली निकाली गई. लामचपुर निवासी दूल्हा राहुल कुमार का कोटपूतली क्षेत्र में विवाह होने जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : दबंगों ने रोकी दलित की बिन्दोली, पुलिस की मौजूदगी अगले दिन निकली बिन्दोली, 3 केस दर्ज

इसे भी पढ़ें : बिंदोली में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने पर 11 आरोपियों को 5-5 साल की सजा

दूल्हे राहुल ने बताया कि गांव में शादी से पूर्व घोड़ी पर बैठकर बिंदोली नहीं निकालने को लेकर कुछ लोगों ने चेतावनी दी थी. इस मामले में उसने जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन को अवगत करवाया. ऐसे में बिंदोली निकालने के दौरान मुंडावर थाना प्रभारी, कोटकासिम थाना प्रभारी और ततारपुर थाना प्रभारी के साथ ही भारी पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा. तहसीलदार मदन सिंह ने मामले को संभाला. बता दें कि इससे पहले भी दलित समाज के लोगों को घोड़ी पर चढ़ने नहीं देने के मामले सामने आए हैं.

पुलिस पहरे में निकली दलित दूल्हे की बिंदोली

खैरथल. जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव लामचपुर में शनिवार शाम राहुल कुमार की पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में घोड़ी पर बैठाकर बिंदोली निकाली गई. दलित होने के कारण दबंगों ने बिंदोली नहींं निकालने की चेतावनी दी थी. ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में रस्म पूरी की गई.

मुंडवार तहसीलदार मदन सिंह ने बताया क्षेत्र के लामचपुर में दलित युवक को घोड़ी पर नहीं बैठने को शिकायत मिली थी. इसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दूल्हे राहुल कुमार को घोड़ी पर बिठाकर विधि विधान के साथ बिंदोली निकाली गई. लामचपुर निवासी दूल्हा राहुल कुमार का कोटपूतली क्षेत्र में विवाह होने जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : दबंगों ने रोकी दलित की बिन्दोली, पुलिस की मौजूदगी अगले दिन निकली बिन्दोली, 3 केस दर्ज

इसे भी पढ़ें : बिंदोली में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने पर 11 आरोपियों को 5-5 साल की सजा

दूल्हे राहुल ने बताया कि गांव में शादी से पूर्व घोड़ी पर बैठकर बिंदोली नहीं निकालने को लेकर कुछ लोगों ने चेतावनी दी थी. इस मामले में उसने जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन को अवगत करवाया. ऐसे में बिंदोली निकालने के दौरान मुंडावर थाना प्रभारी, कोटकासिम थाना प्रभारी और ततारपुर थाना प्रभारी के साथ ही भारी पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा. तहसीलदार मदन सिंह ने मामले को संभाला. बता दें कि इससे पहले भी दलित समाज के लोगों को घोड़ी पर चढ़ने नहीं देने के मामले सामने आए हैं.

Last Updated : Feb 24, 2024, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.