गोड्डाः ऐसा लगता है कि गोड्डा में साइबर अपराध की जड़ें गहरी हो रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये अपराधी जिला के आलाधिकारियों के नाम का इस्तेमाल ठगी के लिए कर रहे हैं. ताजा मामला उपायुक्त से जुड़ा है, उनके नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. इसको लेकर गोड्डा डीसी जीशान कमर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो उनके नाम से बने फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट के झांसे में न आयें और इससे बचें और पुलिस को खबर करें.
गोड्डा में साइबर अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि उपायुक्त जीशान कमर का नाम और उनका फोटो इस्तेमाल करके फेसबुक पर एक फेक आईडी बनाकर पोस्ट किया जा रहा है. इस बाबत उपायुक्त जीशान कमर के द्वारा सभी को सतर्क करते हुए सूचित किया गया कि ये मामला साइबर फ्रॉड का है. ऐसे फेक फेसबुक आईडी से या किसी अन्य अनाधिकृत सोशल मीडिया एकाउंट या फोन नंबर से पैसे मांगे जाने या प्रलोभन के सबंध में कोई कॉल या संदेश आता है, वो इसके झांसे में न आयें. इसकी सूचना जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रसारित किया गया है.
बता दें कि गोड्डा जिला के आला अधिकारियों के नाम से फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर साइबर अपराधियों द्वारा पैसे मांगे जाने का मामला पहले भी सामने आया था. अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. ऐसे जहां एक ओर लोगों को सतर्क होना चाहिए वहीं पुलिस को भी उन साइबर अपराध से जुड़े लोगों पर नकेल कसने और तहकीकात कर हवालात तक पहुंचाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पलामू डीसी के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी, पहले भी बन चुका है फर्जी व्हाट्सएप
इसे भी पढे़ं- गोड्डा में साइबर अपराधियों की करतूत, डीसी के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बना कर मांगे जा रहे पैसे
इसे भी पढे़ं- धनबाद जिला कल्याण पदाधिकारी के नाम से बनाया फेक व्हाट्स ऐप एकाउंट, प्रशासन ने लोगों से की सावधान रहने की अपील