इंदौर : एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सीमा शुल्क विभाग द्वारा एक यात्री को 26 लाख रुपए की विदेशी मुद्राओं के साथ पकड़ा गया है. आरोपी को ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूरोप व साउदी अरब की करेंसी के साथ पकड़ा गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बैठे यात्री को कस्टम विभाग ने कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है कि वह कहां से ये मुद्राएं लेकर आ रहा था और कहां इनका उपयोग करने वाला था.
इंदौर से शारजाह जाने वाली फ्लाइट का मामला
इंदौर कस्टम विभाग के मुताबिक, '' इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक ऐसे यात्री को पकड़ा है जो इंदौर से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस में बैठने वाला था. यात्री जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की देर रात जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने वाला था उसी दौरान जांच पड़ताल के दौरान उसके बैग की कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा बारीकी से जांच पड़ताल की गई, जिसमें 8 हजार अमेरिकी डॉलर, 500 न्यूजीलैंड डॉलर, 60 पाउंड, 40 रियाल और 19,655 यूरो मिले हैं.''
कोई दस्तावेज नहीं दे पाया यात्री
कस्टम विभाग ने जब इन तमाम विदेश मुद्राओं से संबंधित दस्तावेज मांगे तो यात्री कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसके बाद कस्टम विभाग ने भारतीय मुद्रा के अनुसार तकरीबन 26 लाख की करेंसी जब्त करते हुए यात्री को कस्टडी में ले लिया है. यात्री से अब विभाग के अधिकारी कड़ी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं और जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ बड़े खुलासे करने की बात भी कहीं जा रही है.
- दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को लेकर विवाद, 5 हजार का टिकट 50000 में बिका, शो रद्द करने की मांग
- "बजरंग दल अपनी शैली में देगा जवाब", इंदौर में सिंगर दलजीत के शो का विरोध
- मेल से इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, लिखा "हम दुनिया से अकेले लड़ रहे
- एयरपोर्ट पर दिखा 'महाराज' का अनोखा अंदाज, बच्चे को दुलारते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया