पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में लगातार मगरमच्छ निकलने की घटनाएं घट रही हैं. एक तरफ जहां चौतरवा थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में विशालकाय मगरमच्छ निकलने से अफरा-तफरी मच गई. वहीं दूसरी तरफ सड़क पर एक मगरमच्छ वाहन चालक को रास्ता दिखाता नजर आया.
''मेरी पत्नी सुबह 4 बजे मवेशियों को चारा डालने गई तभी दरवाजे के बाहर एक बड़ा मगरमच्छ देखकर वह चिल्लाने लगी. उसके बाद मैं और घर के अगल-बगल के कुछ लोग भी आ गए. जब मैंने टॉर्च जलाया तो मगरमच्छ ने पलट कर हमला करने की कोशिश की. फिर लाठी डंडे से उसको भगाया गया. तब वह खेत की तरफ भाग गया.''- स्थानीय
बगहा में घर के बाहर मगरमच्छ : दरअसल, चौतरवा गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर अहले सुबह मगरमच्छ पहुंच गया. जिसे देखकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. शोर मचाने पर मगरमच्छ घर के सामने से भागकर खेत की तरफ चला गया. सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की तरफ गए, तो गन्ने की खेत में जाकर छिपा मगरमच्छ मुंह बाए खड़ा हो गया और हमला करने की फिराक में था.
''सुबह 8 बजे के करीब जब लोग सरेह में गए तो मगरमच्छ को गन्ना की खेत में देखा. लोगों को देखकर मगरमच्छ मुंह खोलकर उनकी तरफ दौड़ा. जिसके बाद दर्जनों ग्रामीण गन्ने की खेत में पहुंच गए.''- स्थानीय
मगरमच्छ का किया गया रेस्क्यू : मगरमच्छ का यह रूप देखकर ग्रामीण भाग खड़े हुए. फिर वहां दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौतरवा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन विभाग को जानकारी दी और पुलिस बल को मौके पर भेजा, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटो मशक्कत के बाद मगरमच्छ का बमुश्किल रेस्क्यू किया.
''इस विशालकाय मगरमच्छ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है. जिसे धनहा स्थित गौतम बुद्ध सेतु पर गंडक नदी में छोड़ दिया जाएगा.''- VTR रेस्क्यू टीम
सड़क पर सरपट दौड़ता विशालकाय मगरमच्छ : वहीं, दूसरी तरफ हरनाटांड़ में भी रोड पार करते एक मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. रात 12 बजे के करीब एक मगरमच्छ जंगल की तरफ से निकलकर बगहा-हरनाटांड़ मुख्य पथ पर आ गया. इस दौरान एक व्यक्ति अपनी कार से अपने गांव लौट रहा था तो उसने गाड़ी के सामने सड़क पर सरपट दौड़ता विशालकाय मगरमच्छ देखा. मगरमच्छ उस गाड़ी के सामने-सामने बीच सड़क पर कई मिनटों तक चलता नजर आया. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मगरमच्छ वाहन चालक को रास्ता दिखा रहा हो.
ये भी पढ़ें :-
घर के आंगन में घूम रहा था विशालकाय मगरमच्छ, नजर पड़ते ही लोगों की निकल गयी चीख..जानें फिर क्या हुआ?
मोतिहारी में पिछले दो दिनों से डेरा जमाये था मगरमच्छ, रेस्क्यू टीम ने आधी रात को इस तरह पकड़ा
गांव में रातभर सड़क पर चहलकदमी करता रहा मगरमच्छ, डर के मारे बाहर नहीं निकले लोग