ETV Bharat / state

Watch Video: बिहार में अपराधियों का बोलबाला! सीधा छाती पर तान दी बंदूक, बालू घाट में लूट के दौरान 2 को ठोका - robbery at sand ghat in Arrah - ROBBERY AT SAND GHAT IN ARRAH

Robbery At Sand Ghat In Arrah: बिहार में एक बार फिर बालू घाट पर खूनी खेल खेला गया. भोजपुर के आरा के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर अपराधियों ने जमकर लूटपाट की और दो लोगों को गोली मार दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

आरा के बालू घाट पर अपराधियों का तांडव
आरा के बालू घाट पर अपराधियों का तांडव (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 12:55 PM IST

भोजपुर: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर सोमवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान दो युवकों को गोली मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. वारदात सोमवार देर रात की है जिसका मंगलवार को सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

बालू घाट पर अपराधियों का तांडव: वीडियो में दिख रहा कि छह नकाबपोश अपराधी बालू घाट पर आए. दो के हाथ में राइफल और एक के हाथ में डंडा है. हथियारबंद अपराधी लगातार फायरिंग कर रहे हैं. इस दौरान अपराधी दो स्टील का बक्सा, प्रिंटर, लैपटॉप और बैग सहित लाखों की लूटकरके वहां से भाग गए.

लूट को अंजाम देकर भागते अपराधियों की तस्वीर
लूट को अंजाम देकर भागते अपराधियों की तस्वीर (ETV Bharat)

दो लोगों को मारी गोली: जख्मियों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव वार्ड नंबर-6 निवासी प्रेम कुमार सिंह के 20 वर्षीय बेटे सोनू कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर-7 निवासी चंदेश्वर साह के 27 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं. इसमें सोनू कुमार के सिर और मुकेश कुमार को दाहिना कंधा, बाएं पैर में गोली का छर्रा लगा है. दोनों बालू घाट पर गाड़ी लोडिंग का काम करते हैं.

घटना सीसीटीवी में कैद: घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है. जख्मी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया गया कि सोमवार की देर रात बालू घाट पर गाड़ी में बालू लोड कर उसका चालान कटवा रहे थे. छह हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उनकी कनपटी पर राइफल लगा दी.

"जब मैंने उनका विरोध किया तो मुझे गोली मार दी गई. फिर सभी अपराधी बालू घाट पर बने कमरे में घुस गए और करीब 20 राउंड फायरिंग की. कमरे में रहे मेरे एक दोस्त को भी गोली मार दी. अपराधियों ने लैपटॉप, प्रिंटर, एक काला रंग का बैग और दो स्टील के बक्से लूटे और फिर वहां से फरार हो गए."- मुकेश कुमार गुप्ता, जख्मी युवक

क्या कहना है चिकित्सक का?: वहीं सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना में मिली की दो लोगों को गोली लगी है. करीब तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली. दोनों जख्मी को क्लीनिक पर लाया गया. दोनों का इलाज चल रहा है.

"जख्मियों में एक को ललाट पर और दूसरे को दाहिने कंधा और बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी थी. दोनों इलाजरत हैं. ऑपरेशन कर दोनों के बुलेट निकाल दिये गए हैं और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. जिसे सिर में गोली लगी थी, उसके सिर में ब्लड जमा है. हालांकि दोनों की अभी स्थिति स्टेबल है, लेकिन अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा."- डॉ. विकास सिंह, सर्जन

SP ने क्या कहा?: वहीं घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि में जिले के संदेश थाना अंतर्गत काजीचक में एक बालू घाट के काउंटर पर चार-पांच अपराधी के द्वारा लूट पाट की कोशिश के दौरान गोली चला दी गई.

"सोनू कुमार को सिर के पास गोली लगी और गोली के छर्रे से मुकेश नामक युवक का पैर घायल हो गया. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य शामिल अभियुक्तों की पहचान करके गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस इस मामले त्वरित कार्रवाई कर रही है."- संतोष कुमार, संदेश थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

शादी की सालगिरह वाले दिन नवविवाहिता की हत्या, बालू में शव दफन कर भागे ससुरालवाले - dowry murder in patna

अवैध बालू खनन को लेकर पटना-भोजपुर-सारण में छापेमारी, शाहाबाद DIG के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन

भोजपुर: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर सोमवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान दो युवकों को गोली मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. वारदात सोमवार देर रात की है जिसका मंगलवार को सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

बालू घाट पर अपराधियों का तांडव: वीडियो में दिख रहा कि छह नकाबपोश अपराधी बालू घाट पर आए. दो के हाथ में राइफल और एक के हाथ में डंडा है. हथियारबंद अपराधी लगातार फायरिंग कर रहे हैं. इस दौरान अपराधी दो स्टील का बक्सा, प्रिंटर, लैपटॉप और बैग सहित लाखों की लूटकरके वहां से भाग गए.

लूट को अंजाम देकर भागते अपराधियों की तस्वीर
लूट को अंजाम देकर भागते अपराधियों की तस्वीर (ETV Bharat)

दो लोगों को मारी गोली: जख्मियों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव वार्ड नंबर-6 निवासी प्रेम कुमार सिंह के 20 वर्षीय बेटे सोनू कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर-7 निवासी चंदेश्वर साह के 27 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं. इसमें सोनू कुमार के सिर और मुकेश कुमार को दाहिना कंधा, बाएं पैर में गोली का छर्रा लगा है. दोनों बालू घाट पर गाड़ी लोडिंग का काम करते हैं.

घटना सीसीटीवी में कैद: घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है. जख्मी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया गया कि सोमवार की देर रात बालू घाट पर गाड़ी में बालू लोड कर उसका चालान कटवा रहे थे. छह हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उनकी कनपटी पर राइफल लगा दी.

"जब मैंने उनका विरोध किया तो मुझे गोली मार दी गई. फिर सभी अपराधी बालू घाट पर बने कमरे में घुस गए और करीब 20 राउंड फायरिंग की. कमरे में रहे मेरे एक दोस्त को भी गोली मार दी. अपराधियों ने लैपटॉप, प्रिंटर, एक काला रंग का बैग और दो स्टील के बक्से लूटे और फिर वहां से फरार हो गए."- मुकेश कुमार गुप्ता, जख्मी युवक

क्या कहना है चिकित्सक का?: वहीं सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना में मिली की दो लोगों को गोली लगी है. करीब तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली. दोनों जख्मी को क्लीनिक पर लाया गया. दोनों का इलाज चल रहा है.

"जख्मियों में एक को ललाट पर और दूसरे को दाहिने कंधा और बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी थी. दोनों इलाजरत हैं. ऑपरेशन कर दोनों के बुलेट निकाल दिये गए हैं और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. जिसे सिर में गोली लगी थी, उसके सिर में ब्लड जमा है. हालांकि दोनों की अभी स्थिति स्टेबल है, लेकिन अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा."- डॉ. विकास सिंह, सर्जन

SP ने क्या कहा?: वहीं घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि में जिले के संदेश थाना अंतर्गत काजीचक में एक बालू घाट के काउंटर पर चार-पांच अपराधी के द्वारा लूट पाट की कोशिश के दौरान गोली चला दी गई.

"सोनू कुमार को सिर के पास गोली लगी और गोली के छर्रे से मुकेश नामक युवक का पैर घायल हो गया. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य शामिल अभियुक्तों की पहचान करके गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस इस मामले त्वरित कार्रवाई कर रही है."- संतोष कुमार, संदेश थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

शादी की सालगिरह वाले दिन नवविवाहिता की हत्या, बालू में शव दफन कर भागे ससुरालवाले - dowry murder in patna

अवैध बालू खनन को लेकर पटना-भोजपुर-सारण में छापेमारी, शाहाबाद DIG के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन

Last Updated : Aug 14, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.