सहरसा: बिहार के सहरसा में लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक के पास बीती रात रविवार की बतायी जा रही है. इस घटना में ट्रक चालक और एक अपराधी की मौत हुई है. यहां लगभग रात 12 बजे तीन अपराधियों ने एक खड़ी ट्रक के ड्राइवर से लूटपाट करने की कोशिश की. तभी ये हादसा हुआ.
घटना में दो की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर जब गाड़ी लेके भागने लगा तो चालक की सीट की तरफ एक अपराधी चढ़ गया. वहीं दूसरी साइड से दो अपराधियों ने ट्रक पर चढ़ कर ड्राइवर पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक अपराधी ट्रक से नीचे गिर गया और ट्रक उसपर चढ़ गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस: मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपराधी नाबालिग है. वहीं मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान गोपालगंज के रहने वाले सिपाही साह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई.
"बीते देर रात लगभग साढ़े 12 बजे शर्मा चौक के पास ट्रांसपोर्ट है. वहां दो ट्रक चालक गाड़ी खड़ा किये हुए थे. सुबह में अनलोड होता. उसी समय तीन अपराधी चढ़ गए और ट्रक ड्राइवर से अपराधी रुपए और मोबाइल छिन लिया. दूसरे ट्रक ड्राइवर से भी छीनने की कोशिश की. इसी दौरान दो लोगों की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है."- श्री राम सिंह, सदर थानाध्य्क्ष
खलासी ने बताई पूरी घटना: वहीं खलासी सुनील चौहान की मानें तो उसने बताया कि रात में गाड़ी लॉक कर ये लोग अंदर सो रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने आकर शीशा तोड़ा और गोलीमार दी. बताया कि अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर से 3 हजार रुपए और मोबाइल छिन लिया. दूसरे ट्रक ड्राइवर से छीनने की कोशिश कर रहा था.
"हमलोग गाड़ी खड़ाकर, लॉक कर सुरक्षित सो रहे थे. उसी दौरान कुछ बदमाश रात में आये और गेट खोलने बोले. जब गेट खोले तो देखे बदमाश लोग है, तो फिर गेट लगा लिए. उसके बाद वो लोग शीशा तोड़ने लगे. एक बदमाश बाएं और दो बदमाश दाएं साइड चढ़ गया और गोली चला दी. जिससे ड्राइवर की मौत हो गयी."- सुनील चौहान, खलासी
पढ़ें: अररिया बैंक लूटकांड का CCTV फुटेज आया सामने, रुपयों से भरे बैग लेकर छह बदमाश फरार होते दिखे