ETV Bharat / state

रोहतास में 25 हजार का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, टॉप टेन की सूची में था शामिल - Rohtas CRIME

Rohtas News: रोहतास पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. टॉप टेन की सूची में इस अपराधी का नाम शामिल था. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में 25 हजार का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रोहतास में 25 हजार का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 6:56 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस ने बड़ी कामयाबी के तहत फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी को सासाराम के बौलिया से गिरफ्तार किया है. रोहतास एसपी विनित कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

रोहतास से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार: दरअसल जिले के टॉप टेन में शामिल और 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिले में अपराधियों की बनी नई सूची में यह आठवीं गिरफ्तारी है, जिसे पुलिस अपनी बड़ी सफलता मान रही है. रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले से संबंधित जानकारी मीडिया को दी.

टॉप टेन की सूची में था शामिल: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अहरांव गांव का निवासी धर्मराज सिंह है जिसपर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर 2023 को नासरीगंज से विक्रमगंज जाने वाली सड़क पर गोड़ारी बाजार के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर एक पिकअप वैन चालक मदन चौधरी अपनी गाड़ी सड़क के किनारे लगाकर सोया हुआ था.

"उसी समय बुलेट पर सवार चार अपराधी पिकअप चालक को जगाते हुए गाली-गलौच एवं मारपीट करते हुए गाड़ी को लूट कर ले जाने लगे. पिकअप वैन लेकर अपराधी जोरावर पुल के पास पहुंचे तो चालक अपनी जान बचाते हुए गाड़ी छोड़कर भाग गया."- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

विशेष टीम कर रही थी जांच: एसपी ने बताया कि उसने एक अपराधी की पहचान की थी. इस संबंध में चालक मदन चौधरी उर्फ कल्लू थाना करमचट जिला कैमूर द्वारा काराकाट थाना में प्राथमिकी संख्या 309/023 दर्ज कराया गया था. एसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए काराकाट थाना और एसटीएफ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी की एक समन्वय स्थापित कर विशेष टीम बनाई गई थी.

लगातार की जा रही थी छापेमारी: लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी. इस दौरान टीम द्वारा लूटी गई पिकअप वैन को बरामद कर लिया गया. जानकारी मिली कि घटना में संलिप्त आरोपी सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बौलिया रोड के पास छिपा हुआ है. छापेमारी के क्रम में ही फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही इस घटना में प्रयुक्त बुलेट को भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : 25 हजार का इनामी अपराधी सुधांशु चढ़ा पुलिस के हत्थे, जिले के टॉप 10 कुख्यात में है शामिल

रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस ने बड़ी कामयाबी के तहत फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी को सासाराम के बौलिया से गिरफ्तार किया है. रोहतास एसपी विनित कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

रोहतास से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार: दरअसल जिले के टॉप टेन में शामिल और 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिले में अपराधियों की बनी नई सूची में यह आठवीं गिरफ्तारी है, जिसे पुलिस अपनी बड़ी सफलता मान रही है. रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले से संबंधित जानकारी मीडिया को दी.

टॉप टेन की सूची में था शामिल: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अहरांव गांव का निवासी धर्मराज सिंह है जिसपर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर 2023 को नासरीगंज से विक्रमगंज जाने वाली सड़क पर गोड़ारी बाजार के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर एक पिकअप वैन चालक मदन चौधरी अपनी गाड़ी सड़क के किनारे लगाकर सोया हुआ था.

"उसी समय बुलेट पर सवार चार अपराधी पिकअप चालक को जगाते हुए गाली-गलौच एवं मारपीट करते हुए गाड़ी को लूट कर ले जाने लगे. पिकअप वैन लेकर अपराधी जोरावर पुल के पास पहुंचे तो चालक अपनी जान बचाते हुए गाड़ी छोड़कर भाग गया."- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

विशेष टीम कर रही थी जांच: एसपी ने बताया कि उसने एक अपराधी की पहचान की थी. इस संबंध में चालक मदन चौधरी उर्फ कल्लू थाना करमचट जिला कैमूर द्वारा काराकाट थाना में प्राथमिकी संख्या 309/023 दर्ज कराया गया था. एसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए काराकाट थाना और एसटीएफ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी की एक समन्वय स्थापित कर विशेष टीम बनाई गई थी.

लगातार की जा रही थी छापेमारी: लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी. इस दौरान टीम द्वारा लूटी गई पिकअप वैन को बरामद कर लिया गया. जानकारी मिली कि घटना में संलिप्त आरोपी सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बौलिया रोड के पास छिपा हुआ है. छापेमारी के क्रम में ही फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही इस घटना में प्रयुक्त बुलेट को भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : 25 हजार का इनामी अपराधी सुधांशु चढ़ा पुलिस के हत्थे, जिले के टॉप 10 कुख्यात में है शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.