कैमूर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसका एक बड़ा उदाहरण बिहार के कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने किशोर को फोन कर बुलाया और फिर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.
गांव के ही एक मकान से मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, मामला सोनहन थाना क्षेत्र के खैरा गांव का है. जहां खैरा गांव के एक किशोर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. वहीं, उसका शव एक दिन बाद गांव के ही एक मकान से मिला है. शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा गया है. मृतक की पहचान खैरा गांव निवासी राम कुमार के 14 वर्षीय पुत्र सुजीत राम के रूप में की गई है.
रात भर होती रही खोजबीन: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल खैरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि सुजीत राम की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी के दिन सुजीत अपने घर पर था. तभी शाम को करीब 6 बजे उसे किसी का फोन आया. जिसके बाद वह घर से निकला लेकिन देर रात तक घर नहीं आया. इस बात से परिजन परेशान हो गए और रात भर सुजीत को खोजते रहे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: उन्होंने बताया कि खाजबीन के दौरान आज गांव के ही तालाब के पास निर्मित एक घर से उसका शव बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जहां सूचना पर पहुंची सोंनहन एवं भभुआ थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, सदस्य द्वारा पुलिस अधीक्षक और सोनहन थाना प्रभारी को फोन पर अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है.
"सरकार द्वारा मिलने वाली एससी-एसटी नियम के तहत एवं पारिवारिक लाभ का भी जो सरकारी मुआवजा होगा वह तत्काल परिवार को दिलाया जाए. वहीं, पुलिस मामले की जल्द जांत करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करे." - विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, जीप सदस्य, भभुआ
इसे भी पढ़े- रोहतास में घर में घुसकर युवक पर चाकू से वार, घटना के बाद लीव इन में रहने वाली महिला फरार