ETV Bharat / state

नालंदा में शराब पीने से मना किया तो मार दी गोली, बोले हिलसा थानाध्यक्ष- 'नहीं हुई गोलीबारी'

Firing In Nalanda: नालंदा में शराब पीने का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. अपराधी ने व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है, जिसे हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Firing In Nalanda
नालंदा में शराब पीने का विरोध करना व्यक्ति को पड़ा महंगा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 6:36 PM IST

नालंदा: बिहार में वैसे तो पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन आए जिलों में अभी भी धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस कार्रवाई में लगातार शराब की खेप जब्त की जा रही है. साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. इन सभी के बावजूद शराबी और शराब तस्कर अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रहा है.

व्यक्ति गंभीर रूप से घायल: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में शराब पीने का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. एक अपराधी ने आक्रोशित होकर व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

शराब पीने से मना किया था: बताया जा रहा कि जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के ग्वालबीघा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद की एक दबंग से पारिवारिक विवाद को लेकर बहस हो गई. उक्त दबंग शराब के नशे में था. ऐसे में सुरेंद्र प्रसाद ने उसे शराब पीने से मना किया तो दबंग ने फायरिंग कर दी.

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर: घटना के बाद सुरेंद्र प्रसाद को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है. गोली सुरेंद्र प्रसाद को दाहिने कंधे में लगी है.

परिवार के ही लोगों में हुआ था विवाद: सूत्रों के मुताबिक, विवाद परिवार के ही लोगों में हुआ था. शराब पीने से मना करने को लेकर यह विवाद हुआ था. हिलसा थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. वहीं, इस संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. उनका कहना है कि सिर्फ मारपीट हुई है.

"हिलसा थाना क्षेत्र के ग्वालबीघा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के घायल होने की जानकारी मिली है. गोलीबारी की कोई घटना नहीं घटी है. सिर्फ मारपीट हुई है. फिल्हाल जख़्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है." - गुलाम सरवर, हिलसा थानाध्यक्ष, नालंदा

इसे भी पढ़े- गया में बुलेट सवार अपराधियों ने युवक से रास्ता पूछा, फिर मारी गोली

नालंदा: बिहार में वैसे तो पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन आए जिलों में अभी भी धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस कार्रवाई में लगातार शराब की खेप जब्त की जा रही है. साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. इन सभी के बावजूद शराबी और शराब तस्कर अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रहा है.

व्यक्ति गंभीर रूप से घायल: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में शराब पीने का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. एक अपराधी ने आक्रोशित होकर व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

शराब पीने से मना किया था: बताया जा रहा कि जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के ग्वालबीघा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद की एक दबंग से पारिवारिक विवाद को लेकर बहस हो गई. उक्त दबंग शराब के नशे में था. ऐसे में सुरेंद्र प्रसाद ने उसे शराब पीने से मना किया तो दबंग ने फायरिंग कर दी.

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर: घटना के बाद सुरेंद्र प्रसाद को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है. गोली सुरेंद्र प्रसाद को दाहिने कंधे में लगी है.

परिवार के ही लोगों में हुआ था विवाद: सूत्रों के मुताबिक, विवाद परिवार के ही लोगों में हुआ था. शराब पीने से मना करने को लेकर यह विवाद हुआ था. हिलसा थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. वहीं, इस संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. उनका कहना है कि सिर्फ मारपीट हुई है.

"हिलसा थाना क्षेत्र के ग्वालबीघा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के घायल होने की जानकारी मिली है. गोलीबारी की कोई घटना नहीं घटी है. सिर्फ मारपीट हुई है. फिल्हाल जख़्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है." - गुलाम सरवर, हिलसा थानाध्यक्ष, नालंदा

इसे भी पढ़े- गया में बुलेट सवार अपराधियों ने युवक से रास्ता पूछा, फिर मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.