पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की मुस्तैदी से लगातार शराब की बरामदगी भी हो रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के महमदपुर गांव के पास से मद्य निषेध और बिहटा पुलिस के नेतृव में गुप्त सूचना के आधार पर मुरही की आड़ में अंग्रेजी शराब का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जांच के दौरान ट्रक पर आगे और पीछे मुरही के बोरे लदे हुए थे, जबकि बीच में और उसके ऊपर से अंग्रेजी शराब के कई कार्टन रखा गए थे. जांच के दौरान पुलिस भी कुछ देर के लिए हैरत में पड़ रही. काफी ज्यादा मुरही हटाने के बाद अंग्रेजी शराब को निकाला गया. जब्त शराब की कीमत बाजार में लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है.
दरअसल, बिहटा थाना की पुलिस को मद्य निषेध विभाग की तरफ से सूचना मिली की अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक (HP-38G-7989) पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप पटना की ओर जा रही है. जिसके बाद बिहटा पुलिस ने पटना बिहटा रोड सह थानाक्षेत्र के महमदपुर गांव के पास से ट्रक को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान मुरही की आड़ में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी थी.
"ट्रक चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ये शराब किसकी है और पटना में कहां ले जाने की तैयारी थी, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. फिलहाल ट्रक से कुल 835 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है, जो मुरही और धान के बोरे की आर में छुपाकर ले जाया जा रहा था. पंजाब के अंबाला से शराब लोड होके पटना में डिलीवरी होने वाली थी. ट्रक के नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है"- राम शंकर सिंह, थानाध्यक्ष, बिहटा थाना
ये भी पढ़ें: पटना: बाथरूम के सामान के साथ ट्रक में थी लाखों की अंग्रेजी शराब, पुलिस ने ड्राइवर को यूं दबोचा