ETV Bharat / state

घर से 50 मीटर दूर मिला आदिवासी महिला का शव, मौत का कारण स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस - खेत महिला लाश

सोनभद्र के एक गांव में संदिग्ध हालात में महिला की मौत (Sonbhadra tribal woman death) हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

े्िप
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 11:01 AM IST

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र के हरी कोटा गांव में संदिग्ध हालात में एक महिला का शव मिला. शव महिला के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर पड़ा था. महिला की उम्र 42 साल बताई जा रही है. ठंड से मौत होने की बात कही जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल कर रही है.

चोपन थाना अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि हरी कोटा गांव में सुजवंती (42) पत्नी बाबूलाल घर में दो बच्चों के साथ रहती थी. पति बाबूलाल महाराष्ट्र के नागपुर में रहकर वहां काम करता है. शुक्रवार को महिला का शव उससे घर से 50 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला. जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी कालू सिंह भी मौके पर पहुंच गए.

चोपन थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत किस वजह से हुई, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका है कि ठंड से महिला की मौत हुई है. बाहर रह रहे पति को मामले की जानकारी दे दी गई है. एडिशनल एसपी सोनभद्र ने बताया कि महिला से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला आदिवासी थी.

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र के हरी कोटा गांव में संदिग्ध हालात में एक महिला का शव मिला. शव महिला के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर पड़ा था. महिला की उम्र 42 साल बताई जा रही है. ठंड से मौत होने की बात कही जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल कर रही है.

चोपन थाना अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि हरी कोटा गांव में सुजवंती (42) पत्नी बाबूलाल घर में दो बच्चों के साथ रहती थी. पति बाबूलाल महाराष्ट्र के नागपुर में रहकर वहां काम करता है. शुक्रवार को महिला का शव उससे घर से 50 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला. जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी कालू सिंह भी मौके पर पहुंच गए.

चोपन थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत किस वजह से हुई, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका है कि ठंड से महिला की मौत हुई है. बाहर रह रहे पति को मामले की जानकारी दे दी गई है. एडिशनल एसपी सोनभद्र ने बताया कि महिला से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला आदिवासी थी.

यह भी पढ़ें : कभी इस पूर्व दस्यु सुंदरी के नाम से थर-थर कांपते थे लोग, अब दबंग कर रहे परेशान, एनकाउंटर का भी खौफ

सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे बदायूं, एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने के साथ जनसभा को करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.