विकासनगर: इनदिनों पूरे देश में हर कोई प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन है. ऐसे में शरारती तत्वों पर भी पुलिस सख्त नजर रख रही है. इसी बीच विकासनगर के कुंजा ग्रांट से समुदाय विशेष के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन युवकों ने धार्मिक ध्वज उतार कर उसके साथ अमर्यादित कृत्य किया. जिससे आक्रोशित हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने हंगामा कर केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. वहीं, तीन नशा के सौदागर भी पुलिस के हाथ लगे हैं.
कुंजा ग्रांट क्षेत्र में समुदाय विशेष के तीन युवक गिरफ्तार: विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया कि विकासनगर थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने झंडे के साथ अपमान करने की बात कही थी. जिस संबंध में पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल की गई. जांच आरोप सही पाए गए.
ऐसे में सांप्रदायिक विवाद को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों का नाम फिरोज, शावत और शोएब है. विकासनगर के कुंजा ग्रांट क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही उनकी आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है.
स्मैक और चरस के तीन तस्कर गिरफ्तार: पछवादून क्षेत्र में नशे का काला कारोबार चरम पर है. यही वजह है कि आए दिन नशा तस्करी के मामले में सामने आ रहे हैं. जिसके तहत पुलिस कई तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है, लेकिन नशे के कारोबार पर लगाम लगाना चुनौती बना हुआ है. ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का है. जहां चरस और स्मैक के साथ तीन तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः कैंसर पीड़ित बच्चे को हरकी पैड़ी पर डुबोकर मारने का आरोप, हिरासत में दिल्ली के 3 परिजन, तंत्र-मंत्र का शक
जानकारी के मुताबिक, सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शीतला नदी पुल से आगे जामनखाता रास्ते पर दो युवकों को रोका. पुलिस को देखते ही दोनों बगले झांकने लगे. जिस पर पुलिस को संदेह हुआ. जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 400 ग्राम चरस बरामद हुआ. वहीं, दूसरी ओर तिमली क्षेत्र से एक तस्कर को 8.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, तीनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
थाना सहसपुर के एसएसआई भुवन चंद पुजारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 400 ग्राम चरस और 8.5 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. चरस के साथ गिरफ्तार आरोपियों का नाम शाहिद और अब्दुल रहमान है. जो विकासनगर के जीवनगढ़ के रहने वाले हैं. जबकि, स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी का नाम वाहिद है. जो बड़ा रामपुर, सहसपुर का निवासी है.