ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की मौत, किसान और चालक ने भी तोड़ा दम - Girl Died in Haldwani - GIRL DIED IN HALDWANI

Girl Died Under Suspicious Circumstances हल्द्वानी में किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस की जांच में जहर खाने की बात सामने आई है. दूसरी तरफ किसान की संदिग्ध हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 10:51 PM IST

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र गोरापड़ाव निवासी एक कशोरी को गंभीर हालत में इलाज के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है.

पुलिस के मुताबिक, गोरापड़ाव निवासी 13 वर्षीय किशोरी ने गेहूं में डालने वाली दवा खा ली. अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा और शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया. पुलिस के मुताबिक, परिजनों से शुरुआती बातचीत में परिजनों के डांटने के बाद विषैला पदार्थ खाने की बात सामने आई है. चौकी प्रभारी मेडिकल प्रवीण तेवतिया ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

वहीं नैनीताल जिले के रामगढ़ निवासी एक किसान की संदिग्ध हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस के मुताबिक, सूफी रामनगढ़ निवासी चंदन सिंह (37) की शनिवार को ही अचानक तबियत बिगड़ गई. परिजन एसटीएच लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है. चंदन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

धूम्रपान के बाद बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत: सिगरेट पीने के बाद एक टैक्सी चालक की अचानक तबियत बिगड़ गई. उसे पहले नैनीताल फिर हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकीन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक, अल्मोड़ा के दन्या निवासी विनोद कुमार (35) टैक्सी चालक था. शुक्रवार को वह कौसानी घूमने गया था. बताया कि वहां उसने सिगरेट पी कुछ देर बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. उसके साथियों ने नैनीताल स्थिति बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद हल्द्वानी एसटीएच में रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः 28 साल से फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप - Reward Accused Arrested

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र गोरापड़ाव निवासी एक कशोरी को गंभीर हालत में इलाज के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है.

पुलिस के मुताबिक, गोरापड़ाव निवासी 13 वर्षीय किशोरी ने गेहूं में डालने वाली दवा खा ली. अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा और शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया. पुलिस के मुताबिक, परिजनों से शुरुआती बातचीत में परिजनों के डांटने के बाद विषैला पदार्थ खाने की बात सामने आई है. चौकी प्रभारी मेडिकल प्रवीण तेवतिया ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

वहीं नैनीताल जिले के रामगढ़ निवासी एक किसान की संदिग्ध हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस के मुताबिक, सूफी रामनगढ़ निवासी चंदन सिंह (37) की शनिवार को ही अचानक तबियत बिगड़ गई. परिजन एसटीएच लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है. चंदन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

धूम्रपान के बाद बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत: सिगरेट पीने के बाद एक टैक्सी चालक की अचानक तबियत बिगड़ गई. उसे पहले नैनीताल फिर हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकीन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक, अल्मोड़ा के दन्या निवासी विनोद कुमार (35) टैक्सी चालक था. शुक्रवार को वह कौसानी घूमने गया था. बताया कि वहां उसने सिगरेट पी कुछ देर बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. उसके साथियों ने नैनीताल स्थिति बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद हल्द्वानी एसटीएच में रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः 28 साल से फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप - Reward Accused Arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.