श्रीनगरः उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि, उत्तराखंड पुलिस ठगी के मामलों का खुलासा भी कर रही है और ठगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा रही है. इसी क्रम में पौड़ी पुलिस ने लोगों को ठगने वाले ऐसे ही एक गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. पौड़ी पुलिस गैंग के तीन सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि गिरोह का एक सदस्य फरार चल रहा था. चारों ठग लोगों को बहला-फुसलाकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खाते से गाढ़ी कमाई निकाल लिया करते थे.
पौड़ी पुलिस के मुताबिक, कोटद्वार निवासी पीड़ित महिला ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए बैंक खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए हैं. घटना में पुलिस ने पहले ही कैलाश कुमार पुत्र जगदीश सिंह, पंकज कुमार पुत्र सत्यदेव सिंह, अंकुर उर्फ सागर पुत्र सतपाल सिंह की गिरफ्तारी कर ली थी. जबकि गुरुवार को मामले में चौथे आरोपी विपिन पुत्र जीतपाल सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक चारों व्यक्ति यूपी के रहने वाले हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई करने वाली टीम को 2500 रुपए का नकद इनाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. कोई भी व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड का पिन और एटीएम कार्ड किसी को ना दें. तभी ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः गूगल से खोजी कारगिल शहीद की जानकारी, कीर्ति चक्र ग्रांट के नाम परिवार से ठगे ₹44 लाख, दिल्ली से 5 गिरफ्तार