रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक मासूम के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने मासूम की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है, जिसे भी हिरासत में लिया गया है. वहीं, सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि उसका चार साल का बेटा सिडकुल ढाल से गुजर रहा था. तभी तीन नामजद आरोपी और एक नाबालिग ने उसे अपने पास बुलाया. आरोप है कि इन लोगों ने उसके बेटे के साथ कुकर्म कर दिया. जब बच्चा घर पहुंचा तो उसने आपबीती परिजनों को बताई. जिसे सुन उनके होश फाख्ता हो गए.
वहीं, बेटे की आपबीती सुन उसकी मां आनन-फानन ने थाने में पहुंची और आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी. जिसके बाद ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने आरोप के आधार चार लोगों को पकड़ लिया. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. जिन्हें पुलिस अब कोर्ट में पेश करने जा रही है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
'एक महिला ने तहरीर सौंपकर बताया था कि चार आरोपियों ने उसके मासूम बच्चे के साथ कुकर्म किया है. महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब सभी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.' - विजेंद्र शाह, इंस्पेक्टर, ट्रांजिट कैंप थाना
ये भी पढ़ें-